नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर-113 पुलिस और बाइक सवार मुम्बई से वांछित और 25 हजार के इनामी गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से गैंगस्टर जतिन उर्फ चीता घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नम्बर प्लेट स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल:एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय इनपुट सूचना पर धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित बदमाश जतिन उर्फ चीता पुत्र मनोज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम जोड़ियाक तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी, तभी काले रंग की मोटर साइकिल पर सवार जतिन उर्फ चीता को देख पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह रुकने के बजाय मोटर साइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने लगा.
एडीसीपी ने कहा कि जतिन अपने गैंग के साथ मिलकर घटनाएं अंजाम देता रहा है (ETV Bharat)
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकडने का प्रयास किया. गैंगस्टर ने खुद को घिरता देखकर मोटर साइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में जतिन उर्फ चीता गोली लगने से घायल हो गया.
गैंगस्टर के पास से पुलिस ने रिवाल्वर जब्त किया (ETV Bharat)
गैंगस्टर ने मोटर साइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग की (ETV Bharat)
एडीसीपी का बयान:एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि घायल जतिन उर्फ चीता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चीता (उर्फ जतिन) शातिर किस्म का शातिर अपराधी है, जो अपने गैंग के साथ मिलकर लूट, चोरी आदि घटनाएं अंजाम देता रहा है. वह थाना 39 पुलिस का घोषित गैंगस्टर है. उस पर 25 हजार का इनाम है और वह ठाणे, नगर व मुम्बई से भी वांछित चल रहा है. उसके अपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी खंगालने में पुलिस जुटी है.