हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य - FARIDABAD ROBBERY GANG

Encounter in Faridabad: बुधवार देर रात फरीदाबाद पुलिस और अंतरराज्यीय लूट गिरोह के बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई.

Encounter in Faridabad
Encounter in Faridabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 10:01 AM IST

फरीदाबाद: बुधवार देर रात फरीदाबाद में पुलिस और अंतरराज्यीय बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में लूट गिरोह का सदस्य पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

फरीदाबाद में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: फरीदाबाद अपराध शाखा सेक्टर 85 के प्रभारी SI महेंद्र सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर को अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम गस्त पर थी. टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि अंतरराज्यीय लूट व चोरी के गिरोह का एक सदस्य विपिन जो अपनी गैंग के साथ फरीदाबाद में लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है, चंदीला चौक पर आएगा. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंची.

फरीदाबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ (Etv Bharat)

पैर में गोली लगने से बदमाश घायल: आरोपी विपिन XUV 500 गाड़ी में सवार था. पुलिस टीम को देखकर उसने अपनी गाड़ी भगा ली. जिसका अपराध शाखा टीम ने पीछा किया. कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी की गाड़ी को रुकवाया तो उसने गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने फायरिंग की. इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी. जिससे वो घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.

अंतरराज्यीय लूट गिरोह का सदस्य है बदमाश: आरोपी विपिन बिहार के गांव राज सिनोरासा का रहने वाला है. वर्तमान में वो KLJ सोसायटी सेक्टर 77 बीपीटीपी फरीदाबाद में रह रहा था. विपिन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर करने की विभिन्न धाराओं के तहत थाना BPTP में मामला दर्ज किया गया है. घायल आरोपी का बीके अस्पताल में इलाज चल रहा है.

चोरी और लूट के 12 से ज्यादा मामले दर्ज: आपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी विपिन पर लूट व चोरी के 12 मामले फरीदाबाद व एक मामला गुरुग्राम में दर्ज है. जो हाल में ही जमानत पर जेल से बाहर आया है. पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि जमानत से आने के बाद आरोपी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर फरीदाबाद में 7 नोएडा में दो और गुरुग्राम में एक, कुल 10 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. 3 और 4 दिसंबर की रात को एनआईटी क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में अपनी गैंग के साथ उसने चोरी की वारदात को कबूला है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गैंगस्टर राहुल बाबा समेत तीन गोली लगने से घायल, एक की मौत

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस का बड़ा एक्शन: मुठभेड़ में हत्थे चढ़े 2 कुख्यात बदमाश, 80 से ज्यादा हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details