छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अबूझमाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 वर्दीधारी महिला माओवादी ढेर - Encounter in Abujhmarh - ENCOUNTER IN ABUJHMARH

Encounter in Abujhmarh छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. 3 महिला नक्सलियों का शव मिला है. भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री भी मिली है. इधर बीजापुर में 'नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक बाइक खाई में गिर गई, जिससे एक जवान की मौत हो गई. Kanker Narayanpur border

Encounter in Abujhmarh
अबूझमाड़ में मुठभेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 12:05 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 2:02 PM IST

कांकेर:छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. आज माड़ क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक '' नारायणपुर कांकेर जिले की सीमा पर माड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी (डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ) रवाना की गई थी. सर्चिंग के दौरान सुबह 8 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है.''

कांकेर नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, जवान सुरक्षित: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ''सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर फायरिंग जारी है. सभी जवान सुरक्षित हैं. सर्च अभियान जारी है. अब तक 3 वर्दीधारी महिला नक्सलियों का शव मिला है. मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री भी बरामद हुई है. सभी जवान सुरक्षित है. सर्च अभियान जारी है. ''

बीजापुर में एक जवान हादसे का शिकार: अबूझमाड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के साथ ही बीजापुर जिले में डीआरजी के एक जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक "एएसआई तेलम चमरू की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बस्तर फाइटर्स का एक जवान घायल हुआ है. बुधवार रात दोनों जवान बाइक से सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान बाइक सड़क किनारे खाई में गिर गई. दोनों को तुरंत दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया लेकिन तेलम चमरू ने दम तोड़ दिया. वहीं बस्तर फाइटर्स के जवान को दंतेवाड़ा के बाद जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

नक्सलवाल पर छत्तीसगढ़ में अमित शाह की बैठक: हाल ही में छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी रायपुर में नक्सलवाद को लेकर 7 राज्यों की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ अभियान की गति को बढ़ाने की बात कही. शाह ने कहा-"वामपंथी उग्रवाद को वित्तपोषण और नक्सलियों को हथियारों की आपूर्ति बंद होनी चाहिए."

बस्तर में 4 पत्रकारों की गिरफ्तारी में आया भाजपा नेता का नाम, कांग्रेस के जांच दल ने किया खुलासा - Bastar journalists Case
बीजेपी के एंटी नक्सल प्रोग्राम का सिंहदेव ने किया स्वागत, कहा इसी तरीके से होता है काम - BJP anti Naxal program
नक्सलगढ़ में 'रानी' करती है जवानों की रक्षा, रणभूमि में बन जाती है नक्सलियों का काल - Rani of dog squad


Last Updated : Aug 29, 2024, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details