नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. इसमें कुल पांच बदमाश घायल हो गए. ये सभी बदमाश लूट, स्नैचिंग और गोकशी से जुड़े हैं. इसी क्रम में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बदमाश अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया. घटना तब हुई जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, जिसपर वे भागने लगे. घटना में अक्षय कुमार घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया. अक्षय के पास से अवैध तमंचा, 10,000 रुपये और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. पूछताछ में उसने कई स्नैचिंग की घटनाओं को स्वीकार किया.
भोजपुर में गोकशी के आरोपी गिरफ्तार:दूसरी मुठभेड़ थाना भोजपुर क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस को जंगल में गोकशी की सूचना मिली. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, जिसपर बदमाश ने फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी, रियाजुद्दीन और शाहनवाज घायल हुए, जिन्हें पकड़ लिया गया. उनके पास से तमंचा और औजार बरामद किए गए. दोनों ने पहले भी गोकशी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है.
यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से दो घायल, एक फरार