झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, एक उग्रवादी को लगी गोली - ENCOUNTER IN POLICE AND MILITANTS

लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक उग्रवादी को गोली लगी है.

encounter-between-police-and-jjmp-militants-in-latehar
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2025, 12:07 PM IST

लातेहार:जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरखाड़ गांव के पास पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी को गोली भी लगी है. घटनास्थल से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है. एसपी कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार और लोहरदगा के सीमावर्ती क्षेत्र में जेजेएमपी के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमे हुए हैं. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. यहां पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में एक उग्रवादी को गोली लगी है. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है. जबकि अन्य उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी को गोली लगी है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी- कुमार गौरव, एसपी

ज्ञात हो कि लातेहार और लोहरदगा जिले के सीमावर्ती इलाके को उग्रवादियों का ठिकाना माना जाता है. हालांकि पुलिस द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बाद अब उग्रवादी इस इलाके से भी उखड़ने लगे हैं.

ये भी पढ़ें:लातेहार में पीएलएफआई का कुख्यात उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार

दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की थी मुंशी की हत्या, हथियार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details