नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की कोतवाली फेस 1 पुलिस और बाइक से सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. सेक्टर-14ए गंदे नाले के ऊपर चेकिंग के दौरान हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया. जबकि, दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बदमाशों के पास से एक बैग, 6 लैपटॉप, एक गुलेल और लोहे की गोलियां के अलावा वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली जुपिटर स्कूटी बरामद हुई है.
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश का नाम रोहित कृष्णन है, जो थाना न्यू अशोक नगर का रहने वाला है. घायल बदमाश मूल रूप से दादीका पट्टी, थाना आनन्दन पट्टी, जिला सेलम, तमिलनाडु का रहने वाला है. इसके ऊपर आधा दर्जन से विभिन्न धाराओं में अधिक मुक़दमे दर्ज है. जबकि, उसके दूसरे साथी गुलशन कुमार उर्फ ठाकुर को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है.
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस दिल्ली की तरफ से गोल चक्कर को आने वाले रास्ते पर स्थित गंदे नाले के ऊपर चेकिंग की जा रही थी. तभी एक स्कूटी पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने चेकिंग करने के लिए रोका तो वह भागने लगे. दोनों बदमाश तेजी से स्कूटी चलाते हुए सेक्टर-14ए के पीछे से दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे. पुलिस टीम के पीछा करने पर स्कूटी फिसल कर गिर गई और बदमाश पुलिस टीम पर फायर करने लगे.