दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस और ठक-ठक गैंग के बदमाशों बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दूसरा कांबिंग के दौरान गिरफ्तार - Encounter with Thak Thak gang - ENCOUNTER WITH THAK THAK GANG

Encounter with Thak Thak gang criminals: नोएडा में पुलिस और कुख्यात ठक-ठक गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक अपराधी पुलिस की गोली से जहां घायल हो गया. वहीं, दूसरे अपराधी को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस अब दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.

ठक-ठक गिरोह के बदमाशों बीच के मुठभेड़,दो गिरफ्तार
ठक-ठक गिरोह के बदमाशों बीच के मुठभेड़,दो गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 5:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की कोतवाली फेस 1 पुलिस और बाइक से सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. सेक्टर-14ए गंदे नाले के ऊपर चेकिंग के दौरान हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया. जबकि, दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बदमाशों के पास से एक बैग, 6 लैपटॉप, एक गुलेल और लोहे की गोलियां के अलावा वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली जुपिटर स्कूटी बरामद हुई है.

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश का नाम रोहित कृष्णन है, जो थाना न्यू अशोक नगर का रहने वाला है. घायल बदमाश मूल रूप से दादीका पट्टी, थाना आनन्दन पट्टी, जिला सेलम, तमिलनाडु का रहने वाला है. इसके ऊपर आधा दर्जन से विभिन्न धाराओं में अधिक मुक़दमे दर्ज है. जबकि, उसके दूसरे साथी गुलशन कुमार उर्फ ठाकुर को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है.

ठक-ठक गिरोह के बदमाशों बीच के मुठभेड़,दो गिरफ्तार (ETV BHARAT)

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस दिल्ली की तरफ से गोल चक्कर को आने वाले रास्ते पर स्थित गंदे नाले के ऊपर चेकिंग की जा रही थी. तभी एक स्कूटी पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने चेकिंग करने के लिए रोका तो वह भागने लगे. दोनों बदमाश तेजी से स्कूटी चलाते हुए सेक्टर-14ए के पीछे से दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे. पुलिस टीम के पीछा करने पर स्कूटी फिसल कर गिर गई और बदमाश पुलिस टीम पर फायर करने लगे.

ये भी पढ़ें :नोएडा में पुलिस एनकाउंटर में 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, साथी फरार

एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि दूसरे बदमाश गुलशन कुमार उर्फ ठाकुर को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश मुख्य मार्ग और कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़कर उसमें से बैग और लैपटॉप आदि चुरा लेना और शीशा तोड़ने के लिए गुलेल एवं छोटी-छोटी बेयरिंग बॉल का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने जुटी है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने हरियाणा एसटीएफ के साथ सोनीपत में हिमांशु भाऊ गैंग के तीन शूटर को किया ढेर -

ABOUT THE AUTHOR

...view details