हल्द्वानी: टांडा रेंज में तराई केंद्रीय वन विभाग और लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में घायल कुख्यात तस्कर लखविंदर को आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, जहां से वन विभाग तस्कर लखविंदर को रिमांड पर लेगा. तस्कर को प्राथमिक उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन पैरों का ऑपरेशन होने की वजह से उसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया है.
बता दें कि टांडा रेंज में लकड़ी तस्करों और वन विभाग के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसी दौरान लकड़ी तस्कर लखविंदर को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने लकड़ी तस्कर को ऋषिकेश एम्स ले जाने की सलाह दी. मौके पर वन विभाग की टीम ने लखविंदर सिंह समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. तस्करों के कब्जे से एक अवैध तमंचा और भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की गई.