उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के इन 6 जिलों में इस माह बरसेंगी नौकरियां, 30 रोजगार मेलों में मिलेंगे लाखों के पैकेज, जानिए - EMPLOYMENT NEWS

फरवरी में सेवायोजन विभाग की ओर से कई बड़े और छोटे रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा.

up rojgar mela news.
यूपी के छह जिलों में इस माह 20 रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. (photo credit: getty images)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 7:09 AM IST

मेरठः नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए यह खबर बेहद काम की हो सकती है. फरवरी माह में यूपी के छह जिलों में 25 से 30 रोजगार मेले आयोजित करने की तैयारी है. सेवायोजन विभाग की मानें तो इसमें भाग लेने के लिए युवाओं को बस विभाग की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद उन्हें रोजगार मेले की जानकारी मिल जाएगी.

क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के मेरठ मंडल के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि लगातार मंडलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. फरवरी में छह जिलों में करीब 25-30 रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. कम से कम चार रोजगार मेले मेरठ कार्यालय परिसर में ही आयोजित होंगे. इनमें बड़ी संख्या में युवाओं को शामिल कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस महीने रठ में दो विशेष मेलों का आयोजन किया जाएगा. एक रोजगार मेला सिर्फ युवतियों के लिए ही लगेगा. इसमें करीब 50 कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है.

विभाग की ओर से जारी किया गया आंकड़ा. (photo credit: meerut sewayojan department.)



रोजगार मेले में कैसे भाग ले सकते हैंःउन्होंने बताया कि इसके लिए युवाओं को विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद रोजगार मेले कहां लगेंगे इसकी जानकारी उन्हें दे दी जाएगी. मेरठ मंडल में छह जिले आते हैं. इनमें 20 छोटे और दो बड़े मिलाकर करीब 25 से 30 रोजगार मेले इस माह आय़ोजित करने का लक्ष्य है.

युवाओं को इस माह मिलेंगे ढेरों रोजगार. (photo credit: etv bharat)

मेरठ मंडल के किन छह जिलों में रोजगार मेले लगेंगे

  • मेरठ
  • गाजियाबाद
  • बुलंदशहर
  • गौतमबुद्ध नगर
  • हापुड़
  • बागपत

रोजगार मेले में शामिल होने की न्यूनतम योग्यता क्या होगीः रोजगार मेले में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण है. इसके अलावा कुछ विशेष नौकरियों के लिए डिप्लोमा होल्डर जैसे आईटीआई आदि को वरीयता मिलती है. इंटरव्यू के आधार पर युवाओं का चयन होता है.

सेवायोजन विभाग की ओर से दी गई यह जानकारी. (video credit: etv bharat)
किस तरह की नौकरियां मिलेंगीः रोजगार मेले में बीमा, बैंकिंग, सोलर, मैन्युफैक्चरिंग, टेली कॉलिंग, बीपीओ समेत कई तरह की कंपनियां शिरकत करने आ रही हैं. ये कंपनियां युवाओं को अच्छे सैलरी पैकेज ऑफर कर रहीं हैं.

अभी तक कितने तक की जॉब ऑफर हुई:
अगर बात पिछले रोजगार मेलों के सैलरी पैकेज की कि जाए तो करीब 15 हजार से 35 हजार तक की नौकरियां कंपनियों ने ऑफर की हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता साबित करनी होगी. पिछले माह मेरठ में लगे रोजगार मेले में कई बड़े बैंकों ने अच्छे सैलरी पैकेज ऑफर किए थे.


मेरठ मंडल में दस माह में लगे 26 जॉब फेयरः
शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि मंडल के मेरठ जिले की अगर बात करें तो मेरठ जिले में दस माह में कुल 26 जॉब फेयर लगाए गये हैं. जिले को जो शासन स्तर से लक्ष्य दिया गया था वह एक साल के लिए 6000 युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार दिलाने का निर्धारित था. इसमें से मेरठ जिला अब तक यानी इस माह के अंत तक कुल 5522 युवाओं को अलग अलग कम्पनियों में नौकरी दिलाने में मदद कर चुका है, जबकि कुल 11 हजार 140 युवाओं ने यहां विभिन्न रोजगार मेलों में साक्षात्कार दिया था.


पिछले रोजगार मेलों में किस जिले में कितनी नौकरियां मिलीः सेवायोजन विभाग की मानें तो गाजियाबाद में 5558, बुलंदशहर में 2385, हापुड़ में 2623, बागपत में 2198 युवाओं को रोजगार मिले. कुल 131 रोजगार मेलों में 37,113 ने शिरकत की. इनमें 20202 युवाओं को नौकरी मिली.

ये भी पढ़ेंः महामंडलेश्वर बनाए जाने के 6 दिन बाद एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किन्रर अखाड़े से निष्कासित, आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण पर भी गाज

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ भगदड़ के 2 दिन बाद भी 600-800 श्रद्धालु मिसिंग; पत्नी, बेटे-पति की खोज में बिलख रहे परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details