उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार बेरोजगारों को दिलाएगी नौकरी, दीपावली से पहले इस जिले में लगेगा रोजगार मेला

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

Etv Bharat
फिरोजाबाद में रोजगार मेला. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

फिरोजाबादः जिले के बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है. योगी सरकार दीपावली से पहले यहां रोजगार मेला लगाकर सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार देने जा रही है. जिला सेवायोजन विभाग 25 अक्टूबर को एक निःशुल्क मेला आयोजित करेगा. इस मेले में कई नामचीन कंपनी शिरकत कर साक्षत्कार के जरिये युवाओं को नौकरी मुहैया कराएंगी. इस मेले के जरिये नौकरी पाने के इच्छुक बेरोगारों को सबसे पहले जिला सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा.

जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबू शाक्या ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में 25 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से कोटला रोड स्थित कुतुकपुर चनौरा के किरन प्राइवेट आईटीआई में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इस मेले में देश-प्रदेश की विभिन्न कंपनियों प्रतिनिधियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर नौकरी का ऑफर देंगे. जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है. बेरोजगार इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजना का लाभ उठायें. मेले में साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को पंजीयन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटो और आईडीप्रूफ एवं रिज्यूम साथ लाना आवश्यक होगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में 20 हजार की नौकरी हाथों-हाथ, 765 नौकरियां ला रहीं 8 कंपनियां, बस ये करना होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details