बेगूसराय: 22 फरवरी कोबेगूसराय में रोजगार मेला लगेगा. यह मेला संयुक्त श्रम भवन कैम्पस में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक रहेगा. मेले में बिहार और राज्य के बाहर की 10 कंपनी आ रही है. जिसमें राज्य के भीतर या फिर देश के अन्य इलाकों में भी युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
10 बजे से 4 बजे तक मेले का आयोजन:22 फरवरी की सुबह 10 बजे से 4 बजे तक इस मेले का आयोजन किया जाएगा. यहां पर बेरोजगारों को निजी क्षेत्र के राज्य और राज्य के बाहर की 10 बड़ी कंपनियों के द्वारा 1000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपल्ब्ध कराया जाएगा. इस दौरान शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 8वीं पास से स्नातक/आईटीआई/डिप्लोमा/बीटेक और अन्य तकनीकी योग्यताधारी बेरोजगारों को साक्षात्कार के माध्यम से ऑन स्पॉट रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
कौन-कौन कंपनी होंगी शामिल?:इस बार साल के सबसे बड़े रोजगार मेले में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण बैंक, एडुवांटेज (आइसेक्ट), आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स, नव भारतफर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड, क्वेस कॉर्प, जी एस मोटर्स, फ्लिपकार्ट और फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी शामिल होगी.