कानपुर:ऐसे युवा जो ग्रेजुएट-एमबीए हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो उनके लिए शहर के प्रादेशिक सेवायोजन विभाग की ओर से काम की खबर सामने आई है. 10 दिसंबर को शहर के सिविल लाइंस स्थित डीएवी पीजी कालेज में विभाग की ओर से रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इसमें 1132 पदों पर युवाओं को नौकरियां मिल सकेंगी.
सेवायोजन विभाग के अफसरों का कहना है कि जो युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं, उन्हें विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. मेले की शुरुआत डीएवी कालेज कैम्पस में सुबह 10 बजे से होगी. शहर में प्रादेशिक सेवायोजन विभाग की ओर से लगातार डिग्री कॉलेजों में रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है. विभाग की ओर से कुछ दिनों पहले ही महिला महाविद्यालय में पिंक रोजगार मेला आयोजित हुआ था. जिसमें केवल महिला अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था.
18 से 50 साल वाले कर सकते हैं आवेदन, अधिकतम वेतन 35 हजार:सहायक निदेशक सेवायोजन उज्ज्वल सिंह ने बताया कि रोजगार मेले के लिए 18 से 50 साल तक वाले आवेदन कर सकते हैं. जबकि इनके लिए अधिकतम वेतन सीमा 35 हजार रुपये होगी. वहीं, न्यूनतम वेतन 9700 रुपये रखा गया है. मेले में 10 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे, जो युवाओं का साक्षात्कार करने के बाद उन्हें नौकरी का आफर देंगे.