उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में रोजगार मेला: ग्रेजुएट हैं तो कंपनियां दे रहीं नौकरी का मौका, 35 हजार तक सैलरी, जानिए डिटेल - KANPUR EMPLOYMENT FAIR

Kanpur employment fair: डीएवी कॉलेज में 10 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, 1152 पदों जॉब का ऑफर.

कानपुर में रोजगार मेला.
कानपुर में रोजगार मेला. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 6:28 PM IST

कानपुर:ऐसे युवा जो ग्रेजुएट-एमबीए हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो उनके लिए शहर के प्रादेशिक सेवायोजन विभाग की ओर से काम की खबर सामने आई है. 10 दिसंबर को शहर के सिविल लाइंस स्थित डीएवी पीजी कालेज में विभाग की ओर से रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इसमें 1132 पदों पर युवाओं को नौकरियां मिल सकेंगी.

सेवायोजन विभाग के अफसरों का कहना है कि जो युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं, उन्हें विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. मेले की शुरुआत डीएवी कालेज कैम्पस में सुबह 10 बजे से होगी. शहर में प्रादेशिक सेवायोजन विभाग की ओर से लगातार डिग्री कॉलेजों में रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है. विभाग की ओर से कुछ दिनों पहले ही महिला महाविद्यालय में पिंक रोजगार मेला आयोजित हुआ था. जिसमें केवल महिला अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था.

18 से 50 साल वाले कर सकते हैं आवेदन, अधिकतम वेतन 35 हजार:सहायक निदेशक सेवायोजन उज्ज्वल सिंह ने बताया कि रोजगार मेले के लिए 18 से 50 साल तक वाले आवेदन कर सकते हैं. जबकि इनके लिए अधिकतम वेतन सीमा 35 हजार रुपये होगी. वहीं, न्यूनतम वेतन 9700 रुपये रखा गया है. मेले में 10 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे, जो युवाओं का साक्षात्कार करने के बाद उन्हें नौकरी का आफर देंगे.

प्रादेशिक सेवायोजन विभाग के आला अफसरों ने कहा कि अब शहर में रोजगार मेलों का लगातार आयोजन होगा. जिससे अधिक से अधिक युवाओं को उनकी मनपसंद नौकरी मिल सकेगी. डीएवी कालेज में लगने वाले रोजगार मेला में पुरुष व महिला दोनों तरह से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

इन पदों के लिए हैं नौकरियां:ऑपरेटर ट्रेनी, अप्रेन्टिसशिप ट्रेनी, मशीन ऑपरेटर, प्रोडक्शन ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर, एचआऱ रिक्रूटर, टीम लीडर, फील्ड सुपर वाइजर, डिलीवरी बॉय, सेल्स एन्ड मार्केटिंग, पिकिंग एन्ड पैकिंग.

यह भी पढ़ें : नए साल में कानपुर मेट्रो का विस्तार; अब 13.5 किमी में दौड़ेगी ट्रेन, बढ़ेंगे सुरंग वाले 5 स्टेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details