झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यूनिफाइड पेंशन स्कीम के खिलाफ कर्मचारी, जलायी प्रतियां - UNIFIED PENSION SCHEME

गिरिडीह में यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध कर्मचारियों ने किया. इस स्कीम को कर्मचारियों द्वारा अभिशाप बताया जा रहा है.

Unified Pension Scheme
गिरिडीह में कर्मचारियों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम की प्रतियां जलाईं (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2025, 8:37 PM IST

गिरिडीहःयूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध कर्मचारियों ने किया है. मंगलवार को इस स्कीम की प्रतियां जलायी गई हैं. यह विरोध नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह के आह्वान पर किया गया है. इस दौरान गिरिडीह के सरकारी स्कूलों और कार्यालय में शिक्षकों तथा कर्मियों के द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम के दुष्परिणाम की चर्चा की गई.

गिरिडीह में इस मुहिम की अगुवाई झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (JOTAEF) के जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्कीम किसी भी हाल में कर्मचारियों के हित में नहीं है और खास करके वैसे प्रदेश के कर्मचारियों को जिन्हें पूर्व में ही सरकारों से पुरानी पेंशन मिलती है.

नई पेंशन स्कीम की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन से कम लाभदायक है. इसलिए पूरे देश में पुरानी पेंशन लागू करने के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम को जलाया गया. इसी आलोक में गिरिडीह के सभी सरकारी कार्यालय और विद्यालयों में कर्मचारी एकता को प्रदर्शित करते हुए और पुरानी पेंशन को सुरक्षित रखने के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया गया.

प्रदर्शन में ये थे मौजूद

इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, महिला सचिव शमा परवीन, जोनल संगठन इम्तियाज अहमद, सचिव केदार प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, मोहम्मद अख्तर अंसारी, घनश्याम गोस्वामी, बिनोद प्रसाद यादव, सुदीप कुमार, महेंद्र दांगी, पापिया सरकार राकेश कुमार, बम शंकर मंडल, सपना कुमारी, खुशबू कुमारी, अनीता मिश्रा, सीमा अख्तर, मिथिलेश कुमार व चंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

23 लाख कर्मचारियों के लिए खबर...इस दिन सरकार UPS को अधिसूचित करेगी

8वां वेतन आयोग: र‍िटायर कर्मचार‍ियों की कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details