अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया है. इसी बीच शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वह अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है.
विश्वविद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप:शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जीवन चंद्र मठपाल ने कहा कि मांगों के संबंध में कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता की गई, जिसमें उनसे कहा गया कि पिछले 24 वर्षों से अनेक संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं, उन्हें नियमित किया जाए. वहीं, परिसरों में कर्मचारियों की कमी है, जिनके लिए भर्ती की जाए सहित 9 सूत्रीय मांगे रखी हुई हैं, उनमें से तीन मांगों पर तो कार्य हुआ है, लेकिन हमारी मुख्य मांगों में कोई भी कार्रवाई पिछले कई वर्षों से नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने केवल दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया है. अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वह पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे.