नई दिल्ली: दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क में वर्ष 1993 से मल्टी टास्क स्टाफ (एमटीएस) के 104 पद खाली थे. कॉन्ट्रैक्ट पर रखे कर्मचारी ही जूलॉजिकल पार्क का काम संभाल रहे थे. अब 31 साल बाद 2024 में जू कीपर, गार्डिंग, सुरक्षा व वर्कशॉप सेक्शन में रिक्त पदों की भर्ती की गई. लेकिन काम पसंद नहीं आने के कारण 43 युवा सरकारी नौकरी छोड़कर चले गए. अब केवल 61 स्टाफ जूलॉजिकल पार्क में नौकरी कर रहे हैं.
दिल्ली में पुराने किले के पास 176 एकड़ में फैला नेशनल जूलॉजिकल पार्क है. यहां पर 96 प्रजाति के 1200 से अधिक पशु पक्षी हैं. इन्हें देखने के लिए रोजाना हजारों लोग आते हैं. ऐसे में वन्यजीवों के संरक्षण में आ रही लापरवाही को दूर करने को लेकर भर्ती प्रक्रिया स्टाफ सलेक्शन कमिशन (एसएससी) के तहत की गई. इसमें अधिकतर पदों पर पढ़े-लिखे कर्मचारी शामिल हैं, जिसमें कुछ तो एमएससी व बीटेक पास हैं. पार्क की डायरेक्टर आकांक्षा महाजन ने बताया 104 पदों पर भर्ती की गई थी. जिसे ट्रेनिंग दी गई.