कोरबा : संजीवनी 108 एक्सप्रेस एम्बुलेंस की सर्विस उपलब्ध कराने वाली जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से मारपीट की घटना सामने आई है. निजी कंपनी द्वारा सरकारी एंबुलेंस की सेवा आम लोगों को उपलब्ध कराई जाती है, जो स्वास्थ्य विभाग के अधीन काम करते हैं.
निलंबन के बाद वेतन कटने से नाराज : इसी कंपनी में काम करने वाले ईएमटी और ड्राइवर निलंबन के बाद वेतन कटने से नाराज थे. जिसकी खीज इन्होंने कंपनी के कोरबा जिले के मैनेजर पर उतारी. मैनेजर को बुरी तरह से पीटा. आरोप है कि उन्होंने मैनेजर को एक रूम में बंद कर दिया और इंजेक्शन देकर बेहोश भी किया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कंपनी मैनेजर को इंजेक्शन देकर मारपीट करने के आरोप (ETV Bharat)
10 फरवरी की घटना मैनेजर ने की शिकायत : 108 एम्बुलेंस सर्विस उपलब्ध कराने वाली जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिंस पांडे मूल रूप से कोलकाता के निवासी हैं, जो फिलहाल कोरबा में पदस्थ हैं. प्रिंस ने बताया कि ''एंबुलेंस में काम करने वाले EMT किरण चौहान और ड्राइवर मोतीपाल यादव की लगातार शिकायत थी. ऊपर से निर्देश थे कि उनकी सेवाओं को होल्ड किया जाए. इन्होंने ऐसा समझ लिया कि मैंने इन्हें काम से निकलवाया है. जिसका गुस्सा इन्होंने मुझ पर उतारा.''
पहले मुझे एंबुलेंस से ही रिसदी के करीब एक रूम पर ले गए. बुरी तरह से मारपीट के बाद एक रूम में बंद कर दिया. बेहोश करने का इंजेक्शन भी दिया. मेरे मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया था. मैंने चलाकी से लाइव लोकेशन अपने दोस्त और पुलिस को भेजा. दोनों ने मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की है. जिसकी शिकायत मैंने पुलिसे से की है : प्रिंस पांडे, पीड़ित मैनेजर
वेतन कटने से नाराज थे दोनों :कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि एंबुलेंस में काम करने वाले किरण और मोतीलाल दोनों ही अपना वेतन कटने से नाराज थे. इसका गुस्सा उन्होंने मैनेजर प्रिंस पांडे पर उतारा. प्रिंस के साथ दोनों ने मिलकर मारपीट की है. जिस पर अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की विवेचना की जा रही है.