कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के सुल्तानुपर डाकघर में करीब 1.23 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था. 11 माह की जांच के बाद डाक विभाग ने महिला कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. वहीं, डाक विभाग ने 135 खाताधारकों को उनकी जमा राशि को लौटा दिया है.
अधिकतर मामलों को डाक विभाग ने निपटा दिया है. सीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज कर डाक विभाग से रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में ले लिया है. जनवरी में ये घोटाला सामने आने के बाद करीब 6,000 खाताधारकों में हड़कंप मच गया था. इसके बाद अपना खाता जांचने के लिए खाताधारक अपनी पासबुक को लेकर डाकघर पहुंचे और विभाग के जांच अधिकारी ने भी जांच करने के लिए सभी लोगों को पासबुक के साथ डाकघर बुलाया था. डाक विभाग ने सभी खाताधारकों की पासबुक की जांच की. इसके लिए विभाग को करीब पांच से छह माह का समय लगा. जांच में सामने आया कि महिला कर्मचारी ने खाता धारकों के आरडी, बचत खाता और सुकन्या समृद्धि योजना सहित कई अन्य खातों की राशि का गबन किया था. महिला कर्मचारी ने करीब 150 खाताधारकों के खाते की राशि का गबन कर रखा था.