राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: मेड़ता में सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण खेत में उतारा - हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

नागौर में तकनीकी खराबी के कारण सेना के हेलिकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.

हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (ETV Bharat Nagaur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 1:06 PM IST

नागौर : जोधपुर से जयपुर जा रहे सेना के एक हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण नागौर के मेड़ता सिटी स्थित जसनगर गांव में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक जोधपुर से सेना का हेलिकॉप्टर जयपुर के लिए जा रहा था. इसी दौरान सुबह करीब 11:30 बजे हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. उसके बाद हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी में खेत लैंडिंग कराई गई.

इंडियन एयरफोर्स का बताया जा रहा हेलीकॉप्टर :सेना का हेलीकोपटर ZD 4160 इंडियन एयरफोर्स का है, जिसमें तकनीकी खराबी के चलते अचानक खेत में इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई. इससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार पायलट को जैसे ही मालूम चला कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराब आई है तो उसने तुरंत ही हेलिकॉप्टर की सुरक्षित खेत में लैंडिंग करवा दी. लैंडिंग के बाद तकनीकी अधिकारियों को सूचित किया गया. खेत में हेलिकॉप्टर उतरने पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ गई, लेकिन पायलट के कहने पर सभी लोग वहां से चले गए. तकनीकी खराबी के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई.

पढे़ें.आबादी वाले क्षेत्र में गिर सकता था फाइटर प्लेन, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, जानें कैसे - MiG 29 fighter jet crash

हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित :बता दें कि इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद बुधवार सुबह उसकी नागौर के जसनगर गांव में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details