लखनऊःराजधानी के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंडिया विमान की इमरजेंसीं लैंडिग कराई गई. सोमवार की दोपहर दिल्ली से लखनऊ आई एयर इण्डिया की फ्लाइट को ट्रैफिक के चलते अनुमति नहीं मिली. जिसकी वजह से करीब 20 मिनट चक्कर काटने के बाद फ्यूल कम होने पर पायलट द्वारा एटीसी को सूचना दी गयी. इसके बाद एटीसी द्वारा विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी. वहीं, एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने पर जांच की गई.
जानकार के मुताबिक, दिल्ली से एयर इण्डिया की फ्लाइट (ए आई 431) दोपहर 01ः30 मिनट पर लखनऊ पहुंचा. एयरपोर्ट रनवे पर विमान होने के चलते एटीसी ने विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी. जिसके चलते विमान एयरपोर्ट के आसपास करीब 20 मिनट हवा में ही चक्कर लगाता रहा. इसी दौरान पायलट को विमान में ईंधन कम होने की जानकारी हुई तो सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी और तत्काल उतरने की परमिशन मांगी. इसके बाद एटीसी द्वारा विमान का रनवे खाली कराते हुए एयर इण्डिया के विमान को उतरने की अनुमति दी. जिसके बाद 1ः49 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट विमान की इमरजेंसी लैण्डिंग कराई जा सकी.
इमरजेंसी लैंडिंग से यात्री की अटकी सांसे
एयर इण्डिया के विमान में क्रू मेम्बर सहित 202 यात्री सवार थे. काफी देर हवा में चक्कर काटने के बाद जब विमान में ईंधन खत्म होने की जानकारी यात्रियों को हुई तो अफरा तफरी मच गयी. हालांकि एयर इण्डिया के पायलट ने सही समय पर एटीसी से सम्पर्क कर फ्यूल खत्म होने की जानकारी दी. जिससे एटीसी ने विमान की इमरजेंसी लैण्डिंग करवाई. विमान उतरने के बाद सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली.