दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में बंद किया गया एलिवेटेड रोड, परेशानी से बचने के लिए फॉलो करें ये रूट - Noida Elevated Road Closed - NOIDA ELEVATED ROAD CLOSED

नोएडा के सेक्टर 60 से सेक्टर 18 को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड पर 10 मई से मरम्मत कार्य होना है. ऐसे में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

नोएडा में बंद किया गया एलिवेटेड रोड
नोएडा में बंद किया गया एलिवेटेड रोड (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 8:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नोएडा में जगह-जगह सड़कों पर मरम्मत का काम अक्सर किया जाता है. इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 60 से सेक्टर 18 को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम होना है. इसके कारण एलिवेटेड रोड को 10 मई से बंद किया जा रहा है.

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि सेक्टर-60 से सेक्टर-18 तक एलिवेटिड मार्ग पर मरम्मत का काम चल रहा है. चौथे चरण में एलिवेटिड मार्ग पर सेक्टर-31/25 से सेक्टर-18 तक मरम्मत का कार्य किया जाना है. इसके दृष्टिगत एलिवेटिड मार्ग पर सेक्टर-31/25 से सेक्टर-18 तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. सेक्टर-60 अंडरपास से सेक्टर-33 इस्कॉन मंदिर तक एलिवेटेड मार्ग पर दिन के समय यातायात का सुचारू संचालन होगा. ऐसे नोएडा आने जाने वाले लोगों को कुछ दिनों के लिए परेशानी हो सकती है.

इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग:

  1. रि-सरफेसिंग कार्य प्रचलित होने के कारण सेक्टर-31/25 एलिवेटिड मार्ग से सेक्टर-18 होते हुए डीएनडी/चिल्ला/दिल्ली/नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे/परीचौक की ओर जाने वाले यातायात का डायवर्जन किया गया. आमजन असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों एवं वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  2. सेक्टर-33 इस्कॉन मंदिर से सेक्टर-31/25 चौक होकर सेक्टर-18, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-35 मोरना होकर एमपी-3 मार्ग से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  3. सेक्टर-33 इस्कॉन मंदिर से सेक्टर-31/25 चौक होकर सेक्टर-18, चिल्ला/डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-31/25 चौक से पूर्व यू-टर्न कर एडोब चौक से स्टेडियम चौक होकर एमपी-1 मार्ग से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  4. सेक्टर-67/थाना फेस-3 की ओर से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कर, एमपी-3 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर-37/बॉटनिकल गार्डन) से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
  5. सेक्टर-62, एनएच-24 की ओर से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-60 अंडरपास से होकर, सेक्टर-71/52 होते हुए एमपी-3 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर-37/बॉटनिकल गार्डन) का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
  6. सेक्टर-71 की ओर से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-52 मेट्रो होते हुए एमपी-3 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर-37/बॉटनिकल गार्डन) का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
  7. किसान चौक, पर्थला की ओर से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-71 अण्डरपास होकर एमपी-3 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर-37/बॉटनिकल गार्डन) का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे तथा यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

पुलिसकर्मी पर 18 हजार का चालान:नोएडा के सेक्टर 40 के पास एक बाइक पर पीछे बैठे पुलिसकर्मी द्वारा हेलमेट नहीं लगाने पर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने उस वाहन पर 18 हजार रुपये का चालान किया है. डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि वीडियो में पुलिसकर्मी बाइक के पीछे बैठे हुए और बिना हेलमेट पहने जा रहा था. जांच के बाद पता चला कि यह सेक्टर 40 के पास का है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बाइक के नंबर के जरिए पुलिस कर्मी पर 18 हजार रुपये का चालान किया है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक उपरोक्त बाइक में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी, और बीमा तथा प्रदूषण प्रमाणपत्र भी नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details