उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर में हाथियों का तांडव, मोहान क्षेत्र में की तोड़फोड़ - Elephants vandalized the toilet

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 11, 2024, 10:30 PM IST

Elephants vandalized the toilet in nainital अल्मोड़ा वन विभाग के मोहान क्षेत्र में आज हाथियों ने घुसकर शौचालय में तोड़फोड़ की है, जिससे काफी नुकसान हुआ है. वहीं, घटना के बाद मोहान क्षेत्र के आसपास वनकर्मियों द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है.

Elephants vandalized the toilet in nainital
रामनगर में हाथियों का तांडव (photo- ETV Bharat)

मोहान क्षेत्र में हाथियों ने की तोड़फोड़ (video-ETV Bharat)

रामनगर:क्षेत्र मेंहाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल अल्मोड़ा वन विभाग के अंतर्गत आने वाले मोहान क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाते हुए शौचालय में तोड़फोड़ की, जिससे दीवारें भी टूट गई.

मोहान क्षेत्र में आया हाथियों का झुंड:बता दें कि हाथियों का झुंड आज शाम कॉर्बेट की सीमा से निकलकर अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान के पास स्थित स्वागत कक्ष में आ गया था, जिससे हाथियों ने शौचालय के पास तोड़फोड़ की. ये पहली बार नहीं है, जब हाथियों ने क्षेत्र में उत्पात मचाया हो, इससे पहले भी कई बार हाथियों की चहलकदमी देखी गई और कई बार हाथियों से भारी नुकसान हुआ है.

हाथियों के झुंड ने शौचालय में तोड़फोड़ की:वहीं, वन क्षेत्राधिकारी गंगा सरन ने बताया कि मोहान क्षेत्र में स्वागत गेट के पास हाथियों के झुंड ने शौचालय में तोड़फोड़ की है, जिससे काफी नुकसान हुआ है. इस संबंध में डीएफओ अल्मोड़ा को जानकारी दी गई थी, जिसके बाद उनके द्वारा स्वागत गेट के आसपास सोलर फेंसिंग को लेकर निर्देश दिये गए थे.

मोहान क्षेत्र में बढ़ाई गई गश्त:वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि डीएफओ अल्मोड़ा के निर्देश पर सोलर फेंसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया था, जो अब पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि मोहान क्षेत्र के आसपास हमारे सभी वनकर्मियों द्वारा गश्त की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details