मुंबई: प्राइम वीडियो इंडिया ने मशहूर ग्लोबल रियलिटी गेम शो द ट्रेटर्स के भारतीय वर्जन की घोषणा की है. बीबीसी स्टूडियोज इंडिया द्वारा निर्मित भारतीय वर्जन में करण जौहर होस्ट होंगे. शो अभी प्रोसेस में है प्राइम वीडियो पर हिंदी में इसका प्रीमियर होने की उम्मीद है.
करण जौहर ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट
करण जौहर ने इसका अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया और इसके साथ कैप्शन लिखा- ये इतना डेंजरस है कि आप एक आंख खुली रखकर सोएंगे. करण के इस पोस्ट पर फैंस ने कई तरह से रिएक्ट किया. एक ने लिखा- क्या वेब सीरीज आ रही है? वहीं एक ने कमेंट किया- बदला लेने का टाइम आ गया है चलो चलते हैं याय. वहीं एक ने लिखा- शुभकामनाएं! देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, यह कब रिलीज होने जा रहा है?
ओरिजिनल शो ने जीता एमी अवॉर्ड
आईडीटीवी द्वारा बनाए गए अवॉर्ड विनर फॉर्मेंट पर आधारित द ट्रेटर्स 20 खिलाड़ियों को धोखे और विश्वास के खेल में चैलेंज देता है. जिसमें वे एक बड़े नकद पुरस्कार के लिए कॉम्पिटिशन करते हैं. खिलाड़ियों को बाहर होने से पहले अपने बीच रहने वाले धोखा देने वाले लोगों की पहचान करनी होगी. डच शो डी वेराडर्स का इंग्लिश वर्जन है द ट्रेटर्स जिसे मार्क पॉस और आईडीटीवी क्रिएटिव डायरेक्टर जैस्पर हूगेंडोर्न ने आरटीएल क्रिएटिव यूनिट के साथ कोलेब कर बनाया और विकसित किया था. 16 सितंबर (आईएसटी) को द ट्रेटर्स ने बेस्ट रियलिटी कॉम्पिटिशन के लिए एमी अवॉर्ड जीता था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर अगले दो हफ्तों के लिए जैसलमेर में रहेंगे. शो के फॉर्मेट के लिए 10 कंटेस्टेंट 2 हफ्ते के लिए एक ही जगह पर रहने की जरुरत होती है. टीम ने जैसलमेर को लोकेशन के रूप में चुना है. द ट्रेटर्स का इंडियन वर्जन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा हालांकि इसकी रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है. काम की बात करें तो करण जौहर फिलहाल अपनी प्रोडक्शन वेंचर्स देवरा और जिगरा की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा, उनके पास सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, धड़क 2, अक्षय कुमार के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है.