छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाथियों का दल पहुंचा जनकपुर, किसानों की फसलों को रौंदा, इलाके में हाई अलर्ट - ELEPHANT TERROR IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ के जनकपुर पार्क परिक्षेत्र में हाथियों का विशाल दल पहुंचा है. हाथी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

Elephant terror in chhattisgarh
जनकपुर में हाथियों का दल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2024, 10:52 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : हाथियों का एक विशाल दल इन दिनों जनकपुर पार्क परिक्षेत्र में देखा गया है. हाथियों का दल मंगलवार दोपहर को सरंगवार गांव पहुंचा, जहां तालाब में पानी पीकर सभी हाथी खिरकी गांव के जंगल में विचरण कर रहे हैं. हाथियों की मौजूदगी की खबर लगते ही ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.

हाथियों ने किसानों की चिंताएं बढ़ाई :ग्रामीणों का कहना है कि इस हाथी दल में कई नन्हें शावक भी शामिल हैं. इस वजह से उनकी संख्या पता करने में परेशानी हो रही है.वन विभाग के मुताबिक, इस दल में करीब 11 हाथी हैं, जो लगातार किसानों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों की फसलों को हाथी बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

जनकपुर में हाथियों का उत्पात (ETV Bharat)

हाथियों के लगातार खेतों में आने से फसलों का नुकसान हो रहा है, जिससे हमारे सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वन विभाग जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएगा. ताकि हाथियों से होने वाले नुकसान को रोका जा सके. : स्थानीय ग्रामीण

वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क :जनकपुर पार्क परिक्षेत्र के अधिकारी राजाराम ने बताया, वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है. वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल की ओर लौटाने का प्रयास कर रही है. ताकि फसलों को ज्यादा नुकसान होने से बचाया जा सके.

हाथियों के मूवमेंट की निगरानी की जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. : राजाराम, अधिकारी, जनकपुर पार्क परिक्षेत्र

हाथियों से दूरी बनाकर रखने की अपील : वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील किया है कि कोई भी ग्रामीण हाथियों के करीब न जाएं. इसके साथ ही लोगों को खुद से ही हाथियों को भगाने की कोशिश नहीं करने हिदायत दी गई है. इससे हाथी गुस्सा होकर बड़ा नुकसान कर सकते हैं. गांववालों को दूरी बनाकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है. यदि हाथी दल गांव के पास आता है तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

सूरजपुर में जमीन फर्जीवाड़ा को लेकर ग्रामीणों का बवाल, जूर गांव में भारी पुलिस बल तैनात
छ्त्तीसगढ़ को राष्ट्रीय जल पुरस्कार, दिल्ली से मासुलपानी तक जश्न
छत्तीसगढ़ के अजब गजब चोर, इनके किस्से और अंदाज देखकर हो जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details