कोरिया : कोरिया जिले के बैकुंठपुर इलाके में हाथियों के दो अलग-अलग दलों का विचरण जारी है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. एक दल में 35 हाथी हैं. जो खड़गवां के देवाडांड़ इलाके में डेरा जमाए हुए हैं. वहीं 11 हाथियों का दूसरा दल बैकुंठपुर के जूनापारा क्षेत्र में घूम रहा है. हाथियों के इस विचरण को देखते हुए वन विभाग ने जूनापारा गांव में बेरिकेड्स लगा दिए हैं. हाथी देखने के लिए आने वाले ग्रामीणों को विभाग की टीम वापस भेजने की लगातार समझाइश दे रही है.
35 हाथियों के दल ने बढ़ाई परेशानी : खड़गवां क्षेत्र के देवाडांड़ में मौजूद 35 हाथियों का दल ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. किसानों ने शिकायत की है कि फसलें बर्बाद होने से उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है. वहीं वनविभाग की माने तो हाथियों के मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.ताकि गांवों में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति ना बने.