छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, वन विभाग की सतर्कता बढ़ी - ELEPHANT GROUP IN KOREA

कोरिया जिले के सलबा बीट में हाथियों का दल का जंगल में घूमते देखा गया है, जिसके बाद से वन विभाग अलर्ट मोड पर है.

elephant group in korea
हाथियों का आतंक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2024, 1:01 PM IST

कोरिया : जिले के बैकुंठपुर फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत सलबा बीट में इन दिनों 11 हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है. फिलहाल, हाथियों का यह दल कक्ष क्रमांक 480 और 481 में मौजूद है, क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में नही जाने के लिए अलर्ट जारी किया है.

हाथियों के संभावित रूट पर नजर : ग्रामीणों की फसल को हुए नुकसान का वन विभाग और प्रशासनिक अमला आंकलन कर रहा है. प्रभावित गांवों में सुरमी सलबा और मनसुख गांव का नाम शामिल है. वन विभाग ने संभावना जताई है कि यह दल सलका, करील धोवा, भंडारपारा और विशुनपुर होते हुए नगर की ओर बढ़ सकता है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों के इस दल की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

हाथियों की निगरानी की जा रही है और टीम हर समय सतर्क है. ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रहने और जंगल में न जाने की सलाह दी गई है. : अखिलेश मिश्रा, एसडीओ, वन विभाग

ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील : वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल में जाने से बचने की सख्त हिदायत दी है. साथ ही वन अमले की टीम संभावित खतरों से बचाव के लिए हाथियों के दल की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है.

गिद्धों के संरक्षण की दिशा में नई पहल, वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने दिए सुझाव
जन समस्या निवारण शिविर में आए 163 आवेदन, 85 का तत्काल किया निराकरण
छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती शुरू, जानिए इस जिले का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details