उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिम कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज में मिला हाथी का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप - jim Corbett National Park

Elephant Died In Corbett Park जिम कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज में गश्त दल को एक हाथी का शव मिलने मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 17, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 5:07 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज के हल्दुखेड़ा पूर्वी बीट के कक्ष संख्या 9 में गश्त कर रही टीम को एक हाथी का शव मिला है. जिसके बाद घटना के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की. बहरहाल हाथी के शव को निस्तारित कर दिया गया है.

गश्त टीम को मिला हाथी का शव:बता दें कि कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले ढेला हिल सैक्सन हल्दूखेड़ा पूर्वी बीट कक्ष संख्या 9 में कॉर्बेट पार्क की टीम रोजाना की तरह गश्त पर थी, तभी कॉर्बेट पार्क के गश्त दल को एक दांत वाला नर हाथी मृत मिला. जिससे वन कर्मियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों दी. सूचना पर कॉर्बेट पार्क के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

हाथी के सभी अंग मौके पर सुरक्षित:पार्क के उपनिदेशक दिगंत नायक ने बताया कि पार्क का गश्त दल रोजाना की तरह गश्त कर था, तभी उन्हें एक दांत वाले नर हाथी का शव पड़ा मिला. हाथी के सभी अंग मौके पर सुरक्षित थे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा जारी एसओपी में दिये गये निर्देशों के अनुसार हमारे कॉर्बेट पार्क के डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची और सभी एसओपी का पालन करते हुए हाथी के शव विच्छेदन की कार्रवाई की. शव विच्छेदन की कार्रवाई वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डॉ. दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी राहुल सती और वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आयुष उनियाल पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी के संयुक्त पैनल द्वारा की गई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 17, 2024, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details