हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर गजराज की धमक देखने को मिली है. अचानक हाथी दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
गौर हो कि धर्मनगरी में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना लगातार जारी है. ताजा मामला ऋषिकेश के थाना रायवाला क्षेत्र हरिपुरकला का है. जहां बीती रात हाथी ने अचानक दस्तक दी, रिहायशी इलाके में हाथी के दस्तक से सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. जानकारी देते हुए हरिद्वार के राजा जी रेंज के क्षेत्र अधिकारी बीडी तिवारी ने बताया कि हरिपुरकला क्षेत्र में हाथी आने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद तुरंत मौके पर रिस्पांस टीम और वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और हाथी को रिहायशी इलाके से जंगल की ओर खदेड़ा.