गिरिडीह:जिले में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में सड़क पर अवस्थित बिजली के खंभे को हटाने और बिजली तार को शिफ्ट करने का भी काम किया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा के नियमों की अनदेखी हो रही है. बगैर सुरक्षा उपकरण के ही मजदूर खंभे पर चढ़ जा रहे हैं. ऐसे में चूक होने पर बड़ा हादसा हो सकता है. इस स्थिति को देखते हुए भाकपा माले ने विभाग के साथ-साथ संवेदक से सुरक्षा के मानकों का पालन करने की मांग रखी है. उनका कहना है कि हल्की सी चूक में किसी की जान जा सकती है.
संवेदक ने दिया है सेफ्टी टूल पर लगाते नहीं
इधर, सड़क के किनारे लगे खंभा को हटाने और फिर तार को शिफ्ट कर रहे मजदूर से जब सेफ्टी टूल के संदर्भ में जानकारी ली गई तो उनका अपना ही तर्क था. उनका कहना है कि ठेकेदार ने सेफ्टी बेल्ट और अन्य आवश्यक सामान मुहैया करवाया है लेकिन वे लोग ही लगाना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सेफ्टी बेल्ट लगाने के बाद काम करने में दिक्कत होती है.