National

ट्रांसफॉर्मरों को लगी गर्मी !...कूलर और पानी की बौछार मार किया जा रहा ठंडा - Heatwave Effect in Haryana NCR

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 11:02 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 11:11 PM IST

Electricity transformers are being saved from heat with water : हरियाणा एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालात कुछ ऐसे हैं कि गर्मी और लू के थपेड़ों से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. वहीं अब गर्मी के चलते करनाल में बिजली के ट्रांसफॉर्मरों पर भी संकट आन पड़ा है जिसके चलते गर्मी से बचाने के लिए ट्रांसफॉर्मरों पर पाइप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

Electricity transformers are being saved from heat with water and coolers in Karnal of Haryana
ट्रांसफॉर्मरों को लगी गर्मी ! (Etv Bharat)

ट्रांसफॉर्मरों को लगी गर्मी ! (Etv Bharat)

करनाल :पूरा हरियाणा एनसीआर भीषण गर्मी की चपेट में है. ज्यादातर जगहों पर पारा 45 पार चल रहा है. ऐसे में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है. वहीं गर्मी का आलम ये है कि बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मरों को भी पानी और कूलर की जरूरत आन पड़ी है.

आसमान से बरस रही आग :करनाल में आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी के बीच अब बिजली विभाग के ट्रांसफार्मरों को कूलर और पानी की दरकार हो गई है. हरियाणा बिजली विभाग इंद्री में ट्रांसफार्मरों का तापमान गर्मी के चलते काफी ज्यादा बढ़ गया है. ट्रांसफार्मरों में लगे पंखे भी अब जवाब देने लगे हैं. ऐसे में ट्रांसफॉर्मरों को गर्मी से बचाने के लिए अब कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मरों पर पाइप से पानी मारना शुरु कर दिया है जिससे ट्रांसफॉर्मरों को गर्मी की मार से बचाया जा सके और ये उपकरण कहीं जवाब ना दे जाएं.

ट्रांसफॉर्मरों को गर्मी से बचाने की जुगत :बिजली विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक पूरे दिन में तीन से चार बार ट्रांसफार्मरों के रेडियेटर(कूलिंग सिस्टम) समेत बाकी हिस्सों पर पाइप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे ट्रांसफार्मर ज्यादा हीट न हो और ट्रांसफार्मरों का तापमान नियंत्रित रह सके. लू के थपेड़ों और तेज गर्मी के बीच विभाग के कर्मचारी इन ट्रांसफॉर्मरों को गर्मी से बचाने में जुटे हैं जिससे लोगों को बिजली की सप्लाई बिना किसी परेशानी के जारी रह सके .

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर को दी ईद की बधाई

ये भी पढ़ें :छूटा "हाथ"...अब "कमल" का साथ !...किरण चौधरी और श्रुति चौधरी बीजेपी में होंगी शामिल

ये भी पढ़ें :"सुन लो...श्राप लगेगा तुम्हें...मेरी बेटी के लिए UPSC एग्जाम सेंटर का गेट खोल दो..."

Last Updated : Jun 18, 2024, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details