करनाल :पूरा हरियाणा एनसीआर भीषण गर्मी की चपेट में है. ज्यादातर जगहों पर पारा 45 पार चल रहा है. ऐसे में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है. वहीं गर्मी का आलम ये है कि बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मरों को भी पानी और कूलर की जरूरत आन पड़ी है.
आसमान से बरस रही आग :करनाल में आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी के बीच अब बिजली विभाग के ट्रांसफार्मरों को कूलर और पानी की दरकार हो गई है. हरियाणा बिजली विभाग इंद्री में ट्रांसफार्मरों का तापमान गर्मी के चलते काफी ज्यादा बढ़ गया है. ट्रांसफार्मरों में लगे पंखे भी अब जवाब देने लगे हैं. ऐसे में ट्रांसफॉर्मरों को गर्मी से बचाने के लिए अब कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मरों पर पाइप से पानी मारना शुरु कर दिया है जिससे ट्रांसफॉर्मरों को गर्मी की मार से बचाया जा सके और ये उपकरण कहीं जवाब ना दे जाएं.
ट्रांसफॉर्मरों को गर्मी से बचाने की जुगत :बिजली विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक पूरे दिन में तीन से चार बार ट्रांसफार्मरों के रेडियेटर(कूलिंग सिस्टम) समेत बाकी हिस्सों पर पाइप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे ट्रांसफार्मर ज्यादा हीट न हो और ट्रांसफार्मरों का तापमान नियंत्रित रह सके. लू के थपेड़ों और तेज गर्मी के बीच विभाग के कर्मचारी इन ट्रांसफॉर्मरों को गर्मी से बचाने में जुटे हैं जिससे लोगों को बिजली की सप्लाई बिना किसी परेशानी के जारी रह सके .