उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में हर महीने 7 करोड़ रुपये की बिजली चोरी, 2 दिन में 88 तो तीन महीने में 1200 FIR दर्ज - SAMBHAL VIOLENCE

हिंसा के बाद बिजली विभाग की लगातार छापेमारी जारी, मस्जिद और मदरसों सहित 88 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी, शिव मंदिर के पास पैमाइश शुरू

Etv Bharat
संभल में बिजली चोरी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 10:02 PM IST

संभल: सपा सांसद जियाउर्र रहमान बर्क और सपा विधायक के इलाके में बिजली विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है. बिजली विभाग ने 2 दिन में मस्जिद और मदरसों सहित 88 स्थानों से बिजली चोरी पकड़ी है. बिजली विभाग ने इस मामले में 88 FIR दर्ज कराई है. पिछले तीन माह के भीतर 1200 FIR दर्ज़ हो चुकी है. बिजली विभाग अधिकारियों के अनुसार संभल में हर महीने 7 करोड़ रुपये की बिजली चोरी होने का दावा किया है.

सांसद के इलाके में 49 जगह चोरी पकड़ीःबता दें कि संभल हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड़ में है. बीते दिनों DM डॉ राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में बिजली चेकिंग अभियान शुरू कराया था. जहां मस्जिदों और मदरसों में बड़े स्तर पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी. इस मामले में 49 FIR दर्ज की गई थी. जिस पर सवा करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद से विभाग विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है.

बिजली विभाग ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके दीपा सराय, खग्गू सराय रायसत्ती के अलावा सपा विधायक इकबाल महमूद के इलाके मोहल्ला मियां सराय सहित कई जगह पर चेकिंग अभियान चलाया. जहां बिजली अधिकारियों ने कई जगह चोरी की बिजली जलाते लोगों को पकड़ा है. सोमवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता और अधिशासी अभियंता नवीन गौतम सहित बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की.

ASP श्रीश चंद्र और अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

बिजली चोरों को किया जा रहा चिन्हितःअधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन माह में संभल में बिजली चोरी के 1200 FIR दर्ज की गई है. बाकी बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी जा रही है. कई मोहल्ले में बिजली चोरी पकड़ी जा रही है, जिसमें प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. पिछले दो दिन में 88 FIR दर्ज की गई है. बिजली चोरी में कुछ और लोगों को भी चिन्हित किया गया है. संभल में है एक माह में लगभग 7 करोड़ की बिजली चोरी होती है.

शिव मंदिर के पास नहीं दिखाई देगा अतिक्रमणःवहीं, संभल में 46 साल बाद शिव मंदिर के कपाट खुलवाने के बाद प्रशासन की नजर अब मंदिर के आसपास फैले अतिक्रमण पर पहुंच गई है. मंदिर के आसपास बने मकानों की मैपाइश शुरू हो गई है. आसपास के मकानों के कागजात खंगाले जा रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ कराया जाएगा. अगर मंदिर के आसपास किसी ने अवैध रूप से निर्माण किया है तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ASP ने मकानों के खंगाले दस्तावेजःबता दें कि 14 दिसंबर को बिजली चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके मोहल्ला ख़ग्गू सराय में 46 साल से बंद भगवान शिव मंदिर के कपाट को खुलवाया था. जिसके बाद इस मंदिर की साफ सफाई कराकर पूजा पाठ शुरू कराया गया था. सोमवार को भारी तादाद में श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. इस दौरान ASP श्रीश चंद्र ने देर शाम मंदिर के आसपास बने मकानों की पैमाइश कराई और कागजात भी खंगाले हैं. ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि जिन लोगों ने मंदिर के आसपास अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है. इन लोगों ने खुद ही अतिक्रमण को तोड़ने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें-संभल में सपा सांसद के घर के पास मस्जिद-मदरसों से बिजली चोरी पर एक्शन, 1.30 करोड़ जुर्माना 49 घरों से वसूला जाएगा
इसे भी पढ़ें-संभल की मस्जिद-मदरसों में बिजली चोरी का पावर हाउस; सपा सांसद बर्क के मोहल्ले में 300 घरों को दे रहे थे सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details