संभल: सपा सांसद जियाउर्र रहमान बर्क और सपा विधायक के इलाके में बिजली विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है. बिजली विभाग ने 2 दिन में मस्जिद और मदरसों सहित 88 स्थानों से बिजली चोरी पकड़ी है. बिजली विभाग ने इस मामले में 88 FIR दर्ज कराई है. पिछले तीन माह के भीतर 1200 FIR दर्ज़ हो चुकी है. बिजली विभाग अधिकारियों के अनुसार संभल में हर महीने 7 करोड़ रुपये की बिजली चोरी होने का दावा किया है.
सांसद के इलाके में 49 जगह चोरी पकड़ीःबता दें कि संभल हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड़ में है. बीते दिनों DM डॉ राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में बिजली चेकिंग अभियान शुरू कराया था. जहां मस्जिदों और मदरसों में बड़े स्तर पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी. इस मामले में 49 FIR दर्ज की गई थी. जिस पर सवा करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद से विभाग विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है.
बिजली विभाग ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके दीपा सराय, खग्गू सराय रायसत्ती के अलावा सपा विधायक इकबाल महमूद के इलाके मोहल्ला मियां सराय सहित कई जगह पर चेकिंग अभियान चलाया. जहां बिजली अधिकारियों ने कई जगह चोरी की बिजली जलाते लोगों को पकड़ा है. सोमवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता और अधिशासी अभियंता नवीन गौतम सहित बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की.
बिजली चोरों को किया जा रहा चिन्हितःअधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन माह में संभल में बिजली चोरी के 1200 FIR दर्ज की गई है. बाकी बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी जा रही है. कई मोहल्ले में बिजली चोरी पकड़ी जा रही है, जिसमें प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. पिछले दो दिन में 88 FIR दर्ज की गई है. बिजली चोरी में कुछ और लोगों को भी चिन्हित किया गया है. संभल में है एक माह में लगभग 7 करोड़ की बिजली चोरी होती है.