संभल: यूपी के संभल जिले में बिजली चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां मस्जिद और मदरसों से पूरे मोहल्ले को बिजली सप्लाई की जा रही थी. इसका खुलासा शनिवार की सुबह संभल DM और SP की छापेमारी में हुआ है. खास बात ये है कि ये बिजली चोरी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में हो रही थी. इस दौरान बुलडोजर कार्रवाई भी अमल में लाई गई. अधिकारियों की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद अब पुलिस पूरी तरह से सक्रिय भूमिका में नजर आ रही है. संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो वहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय, खग्गू सराय, अंजुमन सहित इलाकों में शनिवार तड़के 5 बजे से DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में तहसील नगर पालिका और बिजली विभाग की टीम ने RAID मारी है.
ये भी पढ़ेंःसंभल एसपी बोले- बिजली चोरी करने वालों का वीजा नहीं बनेगा, कहीं नौकरी भी नहीं लगेगी
अधिकारियों को RAID के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी मिली है. कई मस्जिद और मदरसों से आसपास के इलाकों के घरों को बिजली सप्लाई दिए जाने की बात भी सामने आई है. अधिकारियों ने RAID के दौरान बिजली चोरी तो पकड़ी ही, खग्गू सराय में एक कुएं को कब्जामुक्त कराने की कार्रवाई की. इसके अतिरिक्त जहां-जहां अतिक्रमण मिला वहां पर बुलडोजर चला.
डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि हम लोग सुबह 5 बजे लाउड स्पीकर की चेकिंग के लिए आए थे तो कई जगह बिजली चोरी पकड़ी गई. 250 से 300 घरों के अलावा मस्जिद और मदरसे में बिजली चोरी पकड़ी गई. एक छत से 150 से 200 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी. पूरी छत को एक अवैध बिजली घर का रूप दिया हुआ था. इस मामले में FIR भी कराएंगे और वसूली भी होगी. संभल को शत प्रतिशत बिजली से मुक्त कराएंगे.