पलामू: पलामू का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है. गर्मी और बढ़ती तापमान के बीच शनिवार और रविवार को पलामू और गढ़वा जिला के में बिजली संकट होने वाली है. दरअसल, पलामू और गढ़वा को यूपी के रिहंद, बिहार के सोननगर और हटिया ग्रिड से बिजली मिलती है. रिहंद से मिलने वाली बिजली शनिवार और रविवार को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक नहीं मिलेगी.
रिहंद से मिलने वाली बिजली लाइन का मेनटेनेंस किया जाना है. बिजली विभाग के पलामू जोन के जीएम ने बताया कि शनिवार और रविवार को मेनटेनेंस के लिए शट डाउन लिया जाएगा. पलामू और गढ़वा जिला प्रभावित होंगे. हटिया और सोननगर से बिजली निर्बाध जारी रहेगी. दरअसल कुछ दिनों पहले आई तेज आंधी में गढ़वा में बिजली के चार टॉवर गिर गए थे. जिस कारण बिजली की समस्या शुरू हो गई थी. उससे से पहले ही रिहंद वाले लाइन पर मेंटेनेंस का कार्य शुरू हो गया था.