बलरामपुर : पीवीटीजी के लोगों को पीएम जनमन योजना का बड़ा लाभ मिलने लगा है.बलरामपुर रामानुजगंज में ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है.यहां के एक बस्ती 20 साल बाद बिजली से रोशन हुई है.गांव में बिजली आने के बाद लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं है. लोग बिजली के लिए अब प्रशासन और केंद्र सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं.
20 साल से अंधेरे में था जीवन :गांव में बिजली आने के बाद भेसकी गांव के सरपंच भजन राम ने कहा कि "बीस साल से बिजली नहीं थी. अब बिजली आ गई है और इससे हमें काफी राहत मिली है. पिछले 20 साल से यहां के लोग अंधेरे में जी रहे थे".
"प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है. जिले में 235 अलग-अलग जगहों पर पहाड़ी कोरवा की बस्तियां हैं, जिनमें 5070 लोग रहते हैं. जिनमें से 1011 घरों में बिजली नहीं थी.अब इन घरों में बिजली कनेक्शन दे दिया गया है."-रिमुजियस एक्का,कलेक्टर
प्रधानमंत्री कर चुके हैं योजना पर चर्चा :आपको बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को रेखांकित किया कि 2014 से देश के गरीब, दलित, वंचित और आदिवासी परिवारों को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. देशभर में आदिवासी भाई-बहनों के लिए पीएम जनमन योजना चलाई जा रही है. जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से उन जनजातियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है जो अत्यंत पिछड़े हैं.अधिकारी स्वयं ऐसे परिवारों तक पहुंचकर उन्हें घर, सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त आज शुरू की जा रही है, जिससे हजारों लाभार्थियों को पक्के घर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पीएमएवाई-जी के साथ शौचालय, पेयजल, बिजली और गैस कनेक्शन जैसी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं. प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि अपने वर्तमान को स्थिर करने के साथ-साथ आदिवासियों ने अपने बेहतर भविष्य के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया है.