सिरमौर: गिरि पावर प्रोजेक्ट में बिजली उत्पादन घटकर 10 मेगावॉट पर आ सिमटा है. 60 मेगावॉट की इस परियोजना में मौजूदा समय में सिर्फ एक टरबाइन के सहारे बिजली उत्पादन चल रहा है. इसकी बड़ी वजह ये है कि विंटर सीजन में गिरि नदी का जलस्तर काफी घट गया है. इसका असर अब सीधे तौर पर बिजली परियोजनाओं पर भी दिख रहा है.
हालांकि, बिजली बोर्ड का जनरेशन विभाग पावर प्रोजेक्ट में उत्पादन का घटना नुकसान की श्रेणी में नहीं मानता. इतना जरूर है कि सर्दियों के मौसम में बिजली की खपत ज्यादा होने से बोर्ड बाहरी राज्यों से ग्रिड से बिजली ले रहा है. इसके बदले पीक सीजन पर हिमाचल बाहरी राज्यों को बिजली सप्लाई करता है. सूत्रों की मानें तो जिला सिरमौर में 200 मेगावॉट प्रतिदिन बिजली की खपत हो रही है. इसकी पूर्ति उत्तराखंड के खोदरी माजरी और पंजाब जैसे राज्यों से की जा रही है.
क्या होता है लीन सीजन
सर्दियों के मौसम में पानी की कमी होने के कारण बिजली बोर्ड इसे लीन सीजन मानता है. यानी जब पानी की मात्रा ही कम हो गई है तो उत्पादन भी पानी के प्रवाह और स्टॉक के अनुसार ही किया जा रहा है. विभाग बिजली उत्पादन में गिरावट को तब घाटे की श्रेणी में मानता है जब पानी भरपूर हो और जनरेशन नहीं हो पा रही हो.
बरसात के दिनों में होता है 50 मेगावॉट उत्पादन