हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में महंगी होगी बिजली, 10 पैसे प्रति यूनिट मिल्क सेस लगेगा, इंडस्ट्री पर भी पर्यावरण सेस, सीएम ने पेश किया बिल - Electricity Price Hike - ELECTRICITY PRICE HIKE

Himachal Pradesh Electricity Price Hike Milk Cess and Environment Cess: हिमाचल प्रदेश में बिजली महंगी होने वाली है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बिल पेश किया है जिससे घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर उद्योगों तक को बिजली के बिल के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

हिमाचल में बिजली होगी महंगी
हिमाचल में बिजली होगी महंगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 4:59 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगने वाला है. महंगाई का ये झटका बिजली बिल से लगेगा क्योंकि हिमाचल सरकार बिजली की हर यूनिट पर दो विशेष तरह के सेस लगाने जा रही है जिससे आपका बिजली का बिल बढ़ जाएगा.

हर यूनिट पर लगेगा 10 पैसे मिल्क सेस

दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन विधेयक 2024 पेश किया. जिसमें दो संशोधन किए गए हैं. जिसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं पर प्रति यूनिट बिजली खपत पर 10 पैसे मिल्क सेस का प्रावधान है. हालांकि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो होगा उनपर इस सेस का बोझ नहीं पड़ेगा. इस सेस से आने वाला राजस्व हिमाचल में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ दुग्ध उत्पादकों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जाएगा.

उद्योगों पर लगेगा पर्यावरण सेस

इस बिल के दूसरे प्रावधान में प्रदेश में मौजूद उद्योगों से पर्यावरण सेस वसूला जाएगा. हालांकि ये उद्योगों के हिसाब 2 पैसे प्रति यूनिट से लेकर 6 रुपये प्रति यूनिट तक लिया जाएगा.

किस पर कितना पर्यावरण सेस ?
लघु औद्योगिक ऊर्जा ₹0.02 प्रति यूनिट
मध्यम औद्योगिक ऊर्जा ₹0.04 प्रति यूनिट
बड़े औद्योगिक ऊर्जा ₹0.10 प्रति यूनिट
कॉमर्शियल कनेक्शन ₹0.10 प्रति यूनिट
अस्थाई कनेक्शन ₹2.00 प्रति यूनिट
स्टोन क्रशर ₹2.00 प्रति यूनिट
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन ₹6.00 प्रति यूनिट

बिल के मुताबिक लघु औद्योगिक ऊर्जा यूनिट में पर्यावरण सेस के तौर पर 2 पैसे पार्टी यूनिट, मध्यम औद्योगिक ऊर्जा पर 4 पैसे प्रति यूनिट, बड़े उद्योगों पर 10 पैसे प्रति यूनिट और कमर्शियल सेक्टर पर 10 पैसे प्रति यूनिट पर्यावरण सेस लगेगा. इसके साथ ही अस्थाई कनेक्शन पर 2 रुपए प्रति यूनिट, स्टोन क्रेशर पर भी 2 रुपए प्रति यूनिट और इलेक्ट्रक व्हीकल के चार्जिंग स्टेशन पर 6 रुपए प्रति यूनिट पर्यावरण सेस लगेगा. पर्यावरण सेस से मिलने वाले राजस्व का इस्तेमाल रिन्यूएबल एनर्जी के जरिये बिजली उत्पादन बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने के लिए किया जाएगा.

सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन विधेयक 2024 पेश किया (हिमाचल विधानसभा)

हिमाचल में कितने बिजली उपभोक्ता ?

करीब 70 लाख की आबादी वाले हिमाचल प्रदेश में करीब 22 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं. वहीं व्यावसायिक उपभोक्ताओं की संख्या करीब 2 लाख हैं. वैसे तो बिजली यूनिट की हर खपत पर ये नए सेस लगेंगे लेकिन जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो होगा उन्हें मिल्क सेस नहीं देना होगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में भांग की खेती की तैयारी, सालाना 400 से 500 करोड़ कमाई की उम्मीद

ये भी पढ़ें:हिमाचल के लिए खतरे की घण्टी, कैंसर मरीजों की संख्या 32 हजार 909, दमा के 3138 मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details