हमीरपुर: सुजानपुर उपमंडल में बिजली के पोल से गिरने से बिजली बोर्ड के एक कर्मचारी की मौत हो गई. असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर कार्यरत पंकेश कुमार फ्यूज डालने के लिए चरोट गांव में गया हुआ था जहां वह बिजली के पोल से नीचे गिर गया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
लोगों के सहयोग से कर्मी को इलाज के लिए सुजानपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर लाया गया है. युवक की उम्र 31 साल थी और वह अविवाहित था. इस घटना की सूचना मिलते ही विधायक कैप्टन रणजीत सिंह सुजानपुर अस्पताल पहुंचे थे.
बिजली विभाग के एसडीओ चंद्रकांत ठाकुर ने बताया"पंकेश कुमार पटलांदर सेक्शन में कार्यरत था. वह चरोट गांव में ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने की सूचना मिलने पर गया था. फ्यूज डालते समय वह पोल से गिर गया. फिलहाल अभी तक पता नहीं चला है कि कर्मी पोल से कैसे गिरा. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. हादसे की जांच के लिए विभागीय कमेटी का गठन किया जाएगा."
संदेह जताया जा रहा है कि कर्मी करंट लगने के कारण बिजली के पोल से गिरा है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, एसडीओ ने बताया "प्रारंभिक रिपोर्ट में जियो स्विच बंद था. जियो स्विच ट्रांसफार्मर में लगा होता है जिस कारण ट्रांसफार्मर में बिजली की आपूर्ति नहीं होती"
ये भी पढ़ें:ABVP के बीच हुआ टकराव, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सीएम सुक्खू का जलाने जा रहे थे पुतला