उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जूता फैक्ट्री में एसी का कंप्रेसर फटने से इलेक्ट्रीशियन की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - AC Compressor Explosion in Agra

आगरा की जूता फैक्ट्री में काम करते वक्त एसी का कंप्रेसर फटने से इलेक्ट्रीशियन की मौत (AC compressor burst in Agra) हो गई. इसके परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर प्रदर्शन किया और आश्रितों को मुआवजा देने की मांग रखी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 8:18 AM IST

एसी का कंप्रेसर फटने से इलेक्ट्रीशियन की मौत. देखें खबर

आगरा :आगरा की एक जूता फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर एसी का कंप्रेसर फटने से इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई. परिजनों ने फैक्ट्री संचालक और उनके सहयोगियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस बाबत परिजनों ने फैक्ट्री के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और परिजनों से तहरीर मिलने की दशा में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में 26 हिट्स एक्सपोर्ट्स फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर एसी का कंप्रेसर फट गया. जिसमें फैक्ट्री के ही इलेक्ट्रीशियन अमर सिंह (44) निवासी ग्वालियर रोड, इटौरा के गांव मकरोल गंभीर रूप से झुलस गया. हादसा फैक्ट्री का एसी ठीक करते समय हुआ. अमर सिंह के परिचित नेमचंद ने बताया कि दोपहर दो बजे करीब अमर सिंह फैक्ट्री में लगे एक एसी को ठीक कर रहा था. इस दौरान एसी गैस का कंप्रेसर फट गया. जिसकी वजह से अमर सिंह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा. आनन फानन फैक्ट्री के कुछ लोग उसे एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद फैक्ट्री के कर्मचारी अमर सिंह का शव अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए.

अमर सिंह बीते 10 साल से शू फैक्ट्री में कार्यरत थे. परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद फैक्ट्री मालिक ने उनसे मुंह मोड़ लिया है. घटना के बाद फैक्ट्री मालिक परिजनों के फोन भी नहीं उठा रहे. इससे आहत परिजनों ने अमर सिंह का शव फैक्ट्री के गेट पर रख प्रदर्शन किया और मुआवजा व आश्रित परिवार को पेंशन देने की मांग की है. अमर सिंह के परिवार में पत्नी और उनके तीन बेटे हैं. जिनकी उम्र 10,7 और 5 साल हैं. बहरहाल फैक्ट्री मालिक की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है.

थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद युवक का शव अस्पताल में छोड़ दिया गया था. फैक्ट्री मालिक परिजनों से बात नहीं कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने फैक्ट्री मालिक के सामने कुछ मांगें रखी हैं. हालांकि फैक्ट्री मालिक का कोई पक्ष सामने नहीं आया है. युवक की मौत एसी का कंप्रेसर फटने से हुई थी. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Balrampur News: चीनी मिल में एसी कंप्रेशर फटने से कर्मचारी की मौत, 2 की हालत गंभीर


यह भी पढ़ें : बेटी के साथ मिलकर मां ने अपने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details