कटिहार:बिहार के कटिहार में बिजली पोल पर मरम्मत करते समय करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन की मौतहो गई. बताया जाता है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उसकी जान गई है. जिस वक्त वह पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था, तभी बिजली सप्लाई होने लगी. जिस वजह से करंट लगने के कारण वह झुलस गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.
करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत: मामला कटिहार जिले के रोशना थाना क्षेत्र का है. जहां महानंदा बांध के मकरचल्लाह कद के पास बिजली विभाग की लापरवाही ने एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई जब इलेक्ट्रीशियन बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था. पोल पर चढ़ने के दौरान इलाके की बिजली सप्लाई जीरो थी लेकिन ठीक करने के दौरान अचानक तारों में बिजली दौड़ने लगी.
पोल पर मरम्मत करते हुए झुलसा इलेक्ट्रीशियन: मृतक की पहचान नवादा जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के रायपुर के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद रोशना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
"करंट लगने के कारण बिजली मिस्त्री की मौत हुई है. ग्रामीणों की मदद से शव को पोल से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."- मौसम कुमारी, थानाध्यक्ष, रोशना थाना