भोपाल : घटना राजधानी के टीला जमालपुरा क्षेत्र की है, जहां गुरुवार को हाउस बोर्ड कॉलोनी के एक घर में चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटर की बैटरी में भयानक विस्फोट हो गया. हादसे का शिकार महिला ने विस्फोट से कुछ ही समय पहले बैटरी से धुआं निकलकते देखा था और तभी महिला के पति ने एमसीबी स्विच बंद करने की कोशिश, इसी बीच जोरदार विस्फोट हो गया.
50 प्रतिशत झुलसी महिला
बैटरी में हुए विस्फोट की चपेट में आने से महिला 50 प्रतिशत जल गई है, जबकि उसका 8 महीने का बेटा 30 प्रतिशत झुलस गया है, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर है. टीला जमालपुरा की थाना प्रभारी सरिता बर्मन ने बताया कि बैटरी में विस्फोट हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले दीपक सतवानी के घर हुआ है. इस घटना में मामला दर्ज कर फॉरेंसिक टीम की मदद ली गई है. दीपक सतवानी के पास चार सालों से इलेक्ट्रिक बाइक है और वे रोज रात को इसकी बैटरी घर के अंदर चार्ज पर लगाते थे.