दुर्ग :अपना खुद का घर होना हर किसी का एक सपना होता है. ऐसे में कई मध्यमवर्गी परिवार, जो मकान बनवाना चाहते हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक वरदान बन कर सामने आया है. लाखों हितग्राहियों ने इस योजना का लाभ लेकर अपने सपने पूरे किए. लेकिन दुर्ग के मोहन नगर क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाली अष्टशिला वासनिक अष्टशिला वासनिक के सपने पर बिजली विभाग की एक गलती ने पानी फेर दिया है. जानिए आखिर कैसे एक खंभे की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना का काम अटका हुआ है.
बिजली खंभे की वजह से अटका निर्माण : अष्टशिला वासनिक के पास दुर्ग के जयंती नगर में एक जमीन है. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनने पैसा स्वीकृत हुआ है. लेकिन उनके जमीन पर बिजली विभाग ने अपना खंभा गाड़ दिया है. अब जब तक ये खंभा हटेगा नहीं, मकान बनना शुरू नहीं होगा. प्रार्थी महिला बिजली पोल को हटवाने बीते एक साल से बिजली विभाग और कलेक्टर के चक्कर काट रही है, लेकिन आज तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. परिवार का कहना है कि बिजली विभाग खंभा हटाने के हमसे ही पैसे मांग रही है.