राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घना में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक साइकिल की सुविधा, पर्यटक कम मेहनत में घूम सकेंगे ज्यादा - BHARATPUR TOURISM

घना में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक साइकिल की सुविधा. उद्यान प्रशासन ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर शुरू की तैयारी.

ETV BHARAT BHARATPUR
पर्यटक कम मेहनत में घूम सकेंगे ज्यादा (ETV BHARAT BHARATPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2024, 4:09 PM IST

भरतपुर :नए पर्यटन सीजन में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान आने वाले पर्यटकों को जल्द ही एक और नई सुविधा मिलने वाली है. पर्यटकों के लिए इसी माह इलेक्ट्रिक साइकिल की सुविधा भी शुरू की जाएगी. इससे पर्यटक कम समय और कम मेहनत में उद्यान का ज्यादा क्षेत्र घूम सकेंगे. उद्यान प्रशासन ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर इसकी तैयारी शुरू कर दी है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही इलेक्ट्रिक साइकिल की सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

उद्यान निदेशक मानस सिंह ने बताया कि पर्यटकों के लिए उद्यान में सामान्य साइकिलों की तर्ज पर इलेक्ट्रिक साइकिल ( ई बाइक) की सुविधा शुरू की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन और यूआईटी के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया गया है. यूआईटी की ओर से शहर में इलेक्ट्रिक साइकिल प्वाइंट बनाए जाएंगे, जहां से पर्यटक इलेक्ट्रिक साइकिल किराए पर लेकर घना घूम सकेंगे. इसके लिए यूआईटी की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही उद्यान में इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा.

उद्यान निदेशक मानस सिंह (ETV BHARAT BHARATPUR)

इसे भी पढ़ें -केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में नौकायन शुरू, हजारों की संख्या में पहुंचे प्रवासी पक्षी

निदेशक मानस सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक साइकिल की सुविधा शुरू होते ही पर्यटक कम मेहनत और कम समय में उद्यान का ज्यादा क्षेत्र घूम सकेंगे. फिलहाल पर्यटक यदि खुद पैडल साइकिल लेकर जाते हैं तो उसमें मेहनत ज्यादा लगती है, जिससे थकान की वजह से एक दिन में ज्यादा क्षेत्र नहीं घूम पाते हैं. इसके अलावा ई रिक्शा से भी मुख्य मार्ग पर घूम पाते हैं. छोटे रास्तों पर घूमना नहीं हो पाता है.

गौरतलब है कि उद्यान में फिलहाल 123 ई रिक्शा उपलब्ध हैं. प्रत्येक रिक्शा में 4 पर्यटकों के बैठाने की क्षमता होती है. इसके अलावा पैडल साइकिल भी उपलब्ध हैं, लेकिन पीक पर्यटन सीजन में पर्यटकों के लिए ई रिक्शा और साइकिल कम पड़ जाती हैं. इसकी वजह से कई पर्यटकों को पैदल घूमना पड़ता है या फिर कई पर्यटन वापस लौट जाते हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक साइकिल की सुविधा शुरू होने से पर्यटकों को ई रिक्शा व साइकिल की अनुपलब्धता की समस्या से भी निजात मिल जाएगी. निदेशक ने कहा कि हम इसी माह में यह सुविधा शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details