अशोक गहलोत ने क्या कहा, सुनिए.... जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार सुबह दिल्ली रवाना होने से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को इलेक्टोरल बॉन्ड के विवरण जमा करने के बारे में दिए गए आदेश का स्वागत किया.
गौररतलब है कि SC ने SBI को तगड़ा झटका देते हुए कहा है कि कल तक इलेक्टॉरल बॉन्ड का विवरण जमा करें और 15 मार्च तक जानकारी सार्वजनिक करें. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय का एसबीआई इलेक्टोरल बॉन्ड की आवश्यक जानकारी कल तक जमा करने का निर्देश स्वागत योग्य और लोकतंत्र संरक्षण के लिहाज से अहम है. गहलोत ने काह कि इस मुद्दे पर SBI का समय मांगना उसके भरोसे और पारदर्शिता पर संदेह पैदा करता है.
पढ़ें :पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले- अब लोगों को कांग्रेस को चंदा देने में भी डर लगता है
मोदी की गारंटी पर भी उठाए सवाल : पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक न्यूज एजेंसी के साथ हुई बातचीत का वीडियो साझा किया. अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश में घूम कर गारंटी की बात करते हैं. चुनाव के पहले उन्होंने राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की गारंटी दी थी. उन्होंने कहा था कि चुनाव होते ही कीमतों की समीक्षा की जाएगी, लेकिन राजस्थान में यह गारंटी धरी रह गई. गहलोत ने पूछा कि 3 महीने होने के बावजूद अभी तक समीक्षा क्यों नहीं की गई.
नेताओं के दल-बदल पर भी उठाए सवाल : अशोक गहलोत में कहा कि ईडी की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को चार-चार बार पूछताछ के लिए बुलावा भेजा गया था. जब वह मुकाबला कर सकते हैं, तो फिर हम सब भी मुकाबला कर सकते हैं. डर कर भागने से कोई फायदा नहीं है. गहलोत ने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है और पूरे देश में जो हालात बने हैं, वह काफी गंभीर हैं. गहलोत ने कहा कि लोग अब इस तरह की चर्चा भी कर रहे हैं कि अगर मोदी जी चुनाव जीत गए, तो देश में आगे चुनाव बंद हो जाएंगे. इसलिए जनता को समझना चाहिए कि हकीकत क्या है.