राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी की पुष्कर में 6 अप्रैल को होगी चुनावी सभा, सुरक्षा एजेंसियों ने संभाला मोर्चा - PM MODI RALLY IN Pushkar on April 6

पीएम नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को पुष्कर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहल सुरक्षा एजेंसियों ने सभा स्थल और हेलीपैड पर मोर्चा संभाल लिया है. भाजपा ने भी कार्यकर्ताओं को सभा को लेकर जिम्मेदारियां सौंप दी हैं.

PM MODI RALLY IN Pushkar on April 6
पीएम मोदी की पुष्कर सभा 6 अप्रैल को

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 8:02 PM IST

पीएम मोदी की पुष्कर सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस पर पुष्कर में चुनावी सभा करेंगे. जनसभा को लेकर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने पुष्कर में पीएम मोदी की प्रस्तावित दौरे को लेकर सभा स्थल और हेलीपैड का जायजा लिया. उसके बाद दोनों नेताओं ने प्रेस वार्ता कर मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर जानकारी दी. रावत ने कहा कि जगतपिता ब्रह्मा कमल के फूल पर विराजमान हैं. कमल बीजेपी का चुनाव चिन्ह है. बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का पुष्कर आना सभी कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह का विषय है.

पुष्कर में 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने सभा स्थल और हेलीपैड पर सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है. दोनों ही जगह पर एसपीजी के कमांडो ने किलाबंदी शुरू कर दी है. वहीं एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रूट और सुरक्षा का जायजा गुरुवार को लिया गया. इधर भाजपा संगठन की ओर से भी पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है.

पढ़ें:मरुधरा के रण में उतरे बीजेपी के दिग्गज, कल चूरू में प्रधानमंत्री मोदी भरेंगे हुंकार, पुष्कर में 6 को गरजेंगे पीएम - PM MODI VISIT RAJASTHAN

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने प्रेस वार्ता में बताया कि पीएम मोदी की 6 अप्रैल को पुष्कर में चुनावी सभा के साथ ही बीजेपी का स्थापना दिवस भी है. कमल का फूल बीजेपी का चुनावी चिन्ह है. वहीं कमल के फूल पर जगत पिता ब्रह्मा भी बिराजमान रहते हैं. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह उत्साह और गर्व का क्षण है. सभा में अजमेर, नागौर लोकसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्त्ता सभा में पहुंचेंगे. इसके अलावा भीलवाड़ा, राजसमंद और टोंक के प्रत्याशी भी कार्यकर्ताओं के साथ सभा में उपस्थित होंगे.

पढ़ें:पीएम मोदी का दक्षिण से लेकर पश्चिम और उत्तर भारत में धुआंधार प्रचार अभियान कार्यक्रम - LOK SABHA ELECTION 2024

विधानसभावार बनाई कार्य योजना: रावत ने बताया कि सभा में अधिक से अधिक लोगों को लाने के लिए विधानसभावार कार्य योजना बनाई है. इसके तहत प्रत्येक विधानसभा के विधायक, मंडल अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जनता खुद चुनाव लड़ रही है. रावत ने दावा किया है कि नागौर और अजमेर लोकसभा सीट से विगत चुनाव से अधिक मत भाजपा प्रत्याशियों को मिलेंगे.

पढ़ें:मोदी-शाह समेत कई दिग्गज प्रचार में उतरे, कांग्रेस में अब तक प्रदेश के नेताओं के हाथ बागड़ोर - BJP And Congress Campaigners

यह बोले देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा: ओमप्रकाश भडाणा ने कहा कि पुष्कर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारी को लेकर कार्य योजना तैयार कर ली गई है. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने काम में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को पुष्कर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी. राजस्थान की 25 सीटों पर जनता तय कर चुकी है कि भाजपा को मत और समर्थन देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details