अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस पर पुष्कर में चुनावी सभा करेंगे. जनसभा को लेकर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने पुष्कर में पीएम मोदी की प्रस्तावित दौरे को लेकर सभा स्थल और हेलीपैड का जायजा लिया. उसके बाद दोनों नेताओं ने प्रेस वार्ता कर मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर जानकारी दी. रावत ने कहा कि जगतपिता ब्रह्मा कमल के फूल पर विराजमान हैं. कमल बीजेपी का चुनाव चिन्ह है. बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का पुष्कर आना सभी कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह का विषय है.
पुष्कर में 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने सभा स्थल और हेलीपैड पर सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है. दोनों ही जगह पर एसपीजी के कमांडो ने किलाबंदी शुरू कर दी है. वहीं एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रूट और सुरक्षा का जायजा गुरुवार को लिया गया. इधर भाजपा संगठन की ओर से भी पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है.
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने प्रेस वार्ता में बताया कि पीएम मोदी की 6 अप्रैल को पुष्कर में चुनावी सभा के साथ ही बीजेपी का स्थापना दिवस भी है. कमल का फूल बीजेपी का चुनावी चिन्ह है. वहीं कमल के फूल पर जगत पिता ब्रह्मा भी बिराजमान रहते हैं. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह उत्साह और गर्व का क्षण है. सभा में अजमेर, नागौर लोकसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्त्ता सभा में पहुंचेंगे. इसके अलावा भीलवाड़ा, राजसमंद और टोंक के प्रत्याशी भी कार्यकर्ताओं के साथ सभा में उपस्थित होंगे.