क्या है बस्तर के युवाओं का हाल, वोटर्स की बात में जानिए किस लिए करेंगे मतदान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
बस्तर में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है. बस्तर की आठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बस्तर लोकसभा के लिए अपना मत देंगे.मतदान से पहले ईटीवी भारत बस्तर की जनता के बीच पहुंचा और जाना उनके मन का हाल.LOK SABHA ELECTION 2024
बस्तर :लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बस्तर में लगातार ईटीवी भारत अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं से बातचीत करके उनका मन टटोल रहा है. इसी कड़ी में बस्तर की जनता से ईटीवी भारत ने बात की.
बस्तर के युवाओं को चाहिए बेहतर शिक्षा :ईटीवी भारत ने बस्तर के युवा मतदाताओं से बातचीत की है. युवा मतदाता देश का भविष्य माने जाते हैं. युवाओं की माने तो बस्तर में सबसे अधिक समस्या शिक्षा की है. शिक्षा को लेकर बस्तर के युवा और बच्चे हमेशा से पिछड़ जाते हैं. बेहतर शिक्षा बस्तर के लोगों को नहीं मिल पाती है. कई ऐसी समस्याएं शिक्षा के दौरान आती है जिसके कारण कई छात्र छात्राओं को पढ़ाई छोड़ना पड़ता है. इनमें सबसे अधिक आर्थिक तंगी शामिल है.
बेरोजगारी का कब होगा अंत :इसके अलावा युवाओं ने कहा कि बस्तर में बेरोजगारी की समस्या भी है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा.पढ़ाई के बाद भी युवाओं के पास काम नहीं है. युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ता है. यही कारण है कि युवा पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं.
किसके लिए युवा करेंगे वोट :युवाओं का कहना है कि वो इस बार शिक्षा की समस्या हल करने और बेरोजगारी को दूर करने के लिए वोटिंग करेंगे.युवाओं ने कहा कि उन्हें शिक्षा की अच्छी गुणवत्ता चाहिए.आज के समय में बस्तर में शिक्षा का उतना प्रचार प्रसार नहीं हुआ, जितना होना चाहिए. बेरोजगार युवा नशे की गिरफ्त में हैं. काम नहीं होने के कारण युवा गलत रास्ते में जा रहा है. युवा चाहते हैं कि बस्तर और देश में ऐसा नेता हो जो पढ़ाई, शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करें. साथ ही साथ आने वाले समय में बस्तर में रोजगार के अवसर पैदा करे.