नई दिल्ली/नोएडा:85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को घर पर ही डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा मिलेगी. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने गुरुवार को दी है. इस प्रक्रिया के लिए कुल 20 टीमें बनाई गई है, जो घर-घर जा कर मतदान कराने का काम करेगी. गौतम बुद्धनगर लोकसभा सीट में बुलंदशहर की दो विधानसभा आने के चलते वहां भी टीमें जाएगी.
असमर्थ मतदाता के घर जाएगी निर्वाचन की टीम:मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, 13-संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के अन्तर्गत अनुपस्थित मतदाताओं या वरिष्ठ नागरिक (आयु-85 वर्ष से अधिक), दिव्यांग मतदाता, कोविड पोजेटिव मतदाताओं को डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा 15 अप्रैल 2024 एवं 16 अप्रैल 2024 को घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट लेकर मतदाता के घर जाएंगे.