बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में नामांकन का दौर शुरू, डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election: सारण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां 20 मई को चुनाव होना है. ऐसे में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तैयारी से जुड़ी जानकारी दी.

SARAN DM
SARAN DM

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 7:39 PM IST

सारण: बिहार के सारण लोकसभा सीट पर 20 मई में को मतदान होगा. इसके लिए सारण जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला द्वारा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया.

6 विधानसभा में 1776 मतदान केंद्र: जिलाधिकारी ने बताया कि सारण लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र आते है, जिसमें 117 मरहौरा, 118 छपरा, 119 गरखा अनुसूचित जाति, 120 अमनौर, 121 परसा और 122 सोनपुर है. वहीं, सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में 1776 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

"चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तिथि 26 अप्रैल है तथा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई है. वहीं, अभिव्यक्तियों द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 मई है. इसके अलावा मतदान की तिथि 20 मई को रखी गई है. वहीं, मतगणना 4 जून को होगी." - अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण

17 लाख से अधिक वोटर: उन्होंने बताया कि सारण लोकसभा में 9,40,376 पुरुष तथा 8,53,968 महिला मतदाता है. इस प्रकार से कुल मतदाताओं की संख्या 17,94,353 है. सेवा मतदाता की संख्या 5719 है. पीडब्लूडी मतदाता की संख्या 17468 है, जबकि विधानसभा वार्ड युवा मतदाताओं की संख्या 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 27420 है.

11 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल:जिलाधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कुल 11 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल यहां पर हैं. 10 जगह पर अंतर राज्य, अंतर जिला चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं. वही सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के कारण डीएम कार्यालय के सामने की मुख्य सड़क बंद रहेगी और भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित है.

"लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगभग 20000 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. 200 लोगों पर सीसीए के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. 25000 लीटर शराब को जब्त किया गया है. 520 शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है. 13 स्पिरिट माफिया पर कार्रवाई की गई है और 4000 लीटर शराब जो नाव और अन्य माध्यमों से आ रही थी उसको भी जब्त किया गया है." - डॉ गौरव मंगला, एसपी, सारण

इसे भी पढ़े- सारण में लोगों का एक ही मूड, कहा- मोदी जरूरी लेकिन रूडी मजबूरी - Saran Lok Sabha Seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details