हजारीबाग:लोकसभा चुनाव 2024 में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कोषांग के माध्यम से इलेक्शन फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस दौरान मतदाताओं को मतदान के महत्व और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का आयोजन शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने और उन्हें प्रोत्साहित कर समावेशी चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था.
इलेक्शन फूड फेस्टिवल के मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैन्सी सहाय, आईजी बीएसएफ थे. दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा इलेक्शन इन इंडिया थीम पर आधारित थी.
चुनाव के लिए किए गए 4 लाख लोग तैनात
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रवि कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि इस बार का चुनाव कई कारणों से महत्वपूर्ण है. चुनाव उत्सवी माहौल में होने हैं. हम सब इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि मतदान सुचारु एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राज्य भर से करीब 4 लाख लोगों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 29521 मतदान केंद्रों पर एक साथ निर्धारित समय पर वोट डाले जायेंगे. सभी से अपील है कि मतदान के दिन प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार सहित अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
लोगों से मतदान की अपील
जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा कि शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं समावेशी चुनाव में सभी लोग भाग लें, इस सोच के साथ जिला स्तर पर कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने उपस्थित सभी आगंतुकों से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन को छुट्टी न समझें, बल्कि 20 मई को सभी लोग अपने-अपने घरों से निकलें और मतदान करें.