जयपुर.पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण के मतदान में सिर्फ तीन दिन शेष बचे हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग दूसरे चरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गया है. इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और जिला पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. साथ ही लोकसभा क्षेत्रवार तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
एसओपी का ध्यान रखने के निर्देश :मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के उच्चाधिकारियों ने बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम से जुड़े समस्त प्रोटोकॉल का विशेष तौर पर रिप्लेसमेंट की स्थिति में एसओपी का ध्यान रखने पर बल दिया. राजनीतिक दलों को ईवीएम कमिशनिंग की सूचना देने और उनकी सभी जिज्ञासाओं का तर्कपूर्ण जवाब दिए जाने के निर्देश दिए. आवश्यकतानुसार समय-समय पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों के साथ बैठक करने का भी सुझाव दिया.
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने आयोग के उच्चाधिकारियों को प्रदेश में उत्साहपूर्वक चल रही होम वोटिंग, केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय के बारे में जानकारी प्रदान की. साथ ही बताया कि इस बार मतदाता सूचना पर्ची को विशेष कैंप्स का आयोजन कर बीएलओ के माध्यम से वितरित करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें -बेटों को चुनाव जिताने में जुटे राजस्थान के दो पूर्व सीएम, जालोर-झालावाड़ पर फोकस - Rajasthan Lok Sabha Election 2024