पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अपने 11 सदस्यीय टीम के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेंगे. इसके लिए 20 फरवरी को चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है. सभी दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक होगी. इसके लिए सभी दलों को पत्र भेजा गया है.
तीन दिवसीय दौरा पर टीमः जानकारी के अनुसार मंगलवार को बिहार के सभी बड़े पदाधिकारी के साथ चुनाव आयोग की टीम की बैठक होगी. इस दौरान बैठक में एक-एक कर तैयारी की जानकारी ली जाएगी. 21 फरवरी को भी चुनाव आयोग की टीम पटना में ही रहेगी. सभी पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक होगी.
दो दिनों तक होगी बैठकः आपको बता दें कि इससे पहले भी चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरे पर आई थी. कई अधिकारियों को टास्क भी दिया था. बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार नए मतदाता का नाम जुड़वाने का भी कार्य चुनाव आयोग कर रही है. 20 और 21 फरवरी को दिनभर बैठक होगी.