चंडीगढ़: हरियाणा में 6वें चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिसके मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने हरियाणा का दौरा किया. टीम के सदस्यों ने चुनाव प्रबंधों को लेकर चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रशासनिक सचिव और पुलिस महानिदेशक मौजूद रहे.
हरियाणा में बनाए जाएंगे 19810 पोलिंग केंद्र: मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा ने भारत निर्वाचन आयोग से केंद्रीय सुरक्षा बलों की 200 कंपनियों की मांग की है, जिनमें से 15 कंपनियां आ चुकी हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19810 पोलिंग केंद्र बनाए जाएंगे और इनमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध: बैठक में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग टीम को बताया कि प्रदेश में दिव्यांगों व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने व छोड़ने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.