देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर मतदाता सूची को दुरुस्त किए जाने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 1 जनवरी 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या 83,71,700 पहुंची:अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी विशेष संक्षिप्त पुनिक्षण कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर 10 अक्टूबर 2024 तक पुनरीक्षण के तहत प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 83,71,700हो गई है. साथ ही प्रदेश में 2 लाख 42 हजार 365 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. जबकि 1,14,088 मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से हटाया गया है. ऐसे में मतदाता सूची में कुल 1 लाख 28 हजार 277मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर दिया गया है. ऐसे में आगामी 28 नवंबर 2024 तक मतदाता नामावली संबंधी दावे और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा, जबकि नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा.